अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। बॉलिवुड में उनकी जर्नी इंस्पायरिंग है। उन्होंने बिना गॉड फादर यहां जगह बनाई है। कंगना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में बताया था कि उनके एक एक्स ने उन पर 'गोल्ड डिगर' होने का आरोप लगाया था। उसी वक्त उन्होंने हर किसी को गलत साबित करके 50 की उम्र तक देश के सबसे अमीर लोगों में अपनी जगह बनाने का फैसला लिया था। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों पर भी बात की। न कपड़े थे न खरीदने के लिए पैसे पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि अपने एक्स के कॉमेंट को गलत कैसे साबित करें। कंगना ने तभी फैसला लिया था कि जब वह 50 साल की होंगी तब तक उनके पास बेस्ट घर और बेस्ट ऑफिस होगा और वह भारत के सबसे अमीर लोगों में शामिल होकर दिखाएंगी। अपने करियर की शुरुआत में कंगना ने स्ट्रगल भी फेस किया है। वह बताती हैं कि डेब्यू फिल्म 'गैंगस्टर' के बाद उन्हें अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करना था लेकिन उनके पास कपड़े नहीं थे न ही उन्हें खरीदने के लिए पैसे। दोस्त ने की थी मदद कंगना ने बताया कि उस वक्त उनके फैशन डिजाइर दोस्त रिकी रॉय उस वक्त उन्हें कपड़े स्पॉन्सर करते थे। कंगना बताती हैं कि वह उनके लिए गाउन बनाते थे और मैं हैरान होती थी कि वह पैसे कहां से ला रहे थे। लेकिन खुशी की बात थी कि कोई तो उनकी मदद करने के लिए आगे आया। नेपोटिजम के खिलाफ ऐक्टिव हैं कंगना कंगना आगे बताती हैं, अगर उन्होंने मदद नहीं की होती तो मैं कैसे उन फंक्शंस में जा पाती? मेरे पास कपड़े ही नहीं थे। मैं तब कुछ 'मैंगो' के टॉप पहनती थी वही मेरे लिए लग्जरी ब्रैंड्स थे। उस वक्त मैं जो बेस्ट अफोर्ड कर सकती थी वो वही थे। बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर से नेपोटिजम का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलिवुड माफियाओं को ठहराया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2BD4DNa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment