30 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', जानें फिल्‍म से जुड़ी सबसे जरूरी बातें - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday 14 March 2021

30 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', जानें फिल्‍म से जुड़ी सबसे जरूरी बातें

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्‍म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की आखिरकार नई रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। अब यह ऐक्‍शन एंटरटेनर 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के बर्थडे के मौके पर यह ऑफिशल अनाउंसमेंट खुद अक्षय ने किया। अक्षय ने 1 मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया गया है कि एक साल पहले 2 मार्च 2020 को 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ था। इसमें ट्रेलर लॉन्‍च के वक्‍त अक्षय, अजय देवगन (Ajay Devgn), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मस्‍ती दिखाई देती है। अक्षय के वीडियो में दिखाई गईं कई चीजें इसके बाद दिखाया गया कि कैसे ट्रेलर को लोगों का प्‍यार मिला लेकिन फिर अचानक जो हुआ, उसके बारे में किसी को आभास नहीं था। यहां से दिखाया जाता है कि कैसे कोरोना के कारण दुनिया एकदम से रुक गई। सबकुछ बंद हो गया। वीडियो में फिल्‍म के सीन्‍स इसके आगे वीडियो में मेकर्स की ओर से बताया गया कि हमने वादा किया था कि हम 'सूर्यवंशी' के साथ थिअटर्स में लौटेंगे जब सही समय आएगा। हमें मालूम है कि एक साल हो गए लेकिन वादा तो वादा है। द वेट इज फाइनली ओवर। फिर अक्षय हेलिकॉप्‍टर से उतरते हैं और फिल्‍म के सीन्‍स दिखाई देते हैं। अक्षय बोले- आ रही है पुलिस इसे शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर कैप्‍शन दिया, 'हम आपसे सिनेमैटिक एक्‍सपीरियंस का वादा करते हैं जो कि आपको मिलेगा... आखिकार इंतजार खत्‍म हो गया! आ रही है पुलिस।' फिल्‍म की ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में उसी दिन होगी। फिल्‍म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'मेकर्स ने लंबा इंतजार किया। अगर लोग वंडर वुमन और मास्‍टर जैसी फिल्‍में देखने थिअटर आ सकते हैं तो सूर्यवंशी के लिए क्‍यों नहीं?' बार-बार बदली गई रिलीज डेट पहले 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट ईद 2020 तय हुई लेकिन उसी वक्‍त इसका क्‍लैश सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' से हो रहा था। ऐसे में डिसाइड हुआ कि फिल्‍म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। फिर मेकर्स ने निर्णय लिया कि यह 24 मार्च 2020 का रिलीज होगी लेकिन कोरोना के कारण पोस्‍टपोन हो गई। फिर जून 2020 में खबर आई कि 'सूर्यवंशी' दिवाली 2020 पर रिलीज होगी लेकिन सिनेमाघरों को लेकर जो गाइडलाइंस थीं, उसे देखते हुए मेकर्स ने फिल्‍म को होल्‍ड पर डाल दिया। पिछले महीने फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल बताई गई थी लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया। चूंकि मेकर्स की ओर से यह भी साफ कर दिया गया था कि यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लैटफॉर्म पर रिलीज होने के बजाय सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, ऐसे में अब उम्‍मीद की जा रही है कि एक बार फिर थिअटर्स में सीटियां सुनाई देंगी। क्‍या है फिल्‍म की कहानी, ऐक्‍टर्स का रोल, जानें सबकुछ फिल्‍म की कहानी 90 के दशक की है और यह आतंकवाद के इर्द-गिर्द है। अक्षय कुमार इसमें एटीएस अफसर वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्‍म में कटरीना कैफ उनकी पत्‍नी अदिति सूर्यवंशी के किरदार में दिखेंगी। चूंकि यह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्‍म है, ऐसे में इसमें अजय देवगन (डीसीपी बाजीराव सिंघम) और रणवीर सिंह (इंस्‍पेक्‍टर संग्राम सिंबा भालेराव) भी कैमियो रोल में दिखेंगे और अक्षय की मदद करेंगे। बता दें, अजय इससे पहले रोहित शेट्टी की 'सिंघम', 'सिंघम 2' और रणवीर 'सिंबा' में नजर आ चुके हैं। क्‍या है फिल्‍म का बजट? बताया जा रहा है कि 'सूर्यवंशी' का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। चूंकि यह मसाला एंटरटेनर है और कई सितारों से लैस है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे पर फिल्‍म 20 से 25 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। इसके साथ ही यह 200 से 250 करोड़ के क्‍लब में पहुंच सकती है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bLIiwl
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages