49 प्रख्यात लोग जिन्होंने माइनॉरिटीज की लिंचिंग और को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी, के खिलाफ बिहार के एक कोर्ट में शनिवार को पिटीशन फाइल की गई है। इन लोगों पर देशद्रोह और दूसरे आरोप लगाए गए हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित कई धाराओं में के कोर्ट के सामने एक वकील ने पिटीशन फाइल की। पिटीशनर सुधीर कुमार ओझा ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर्स मधुर भंडारकर व विवेक अग्निहोत्री का नाम विटनेस के रूप में शामिल किया है। बता दें, ये उन 61 लोगों में से हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे गए लेटर का काउंटर किया था। ओझा ने आरोप लगाया कि 49 लोगों ने अपने लेटर के जरिए देश की छवि को धूमिल किया है और प्रधानमंत्री के प्रदर्शन को कम आंका है। यही नहीं, उन्होंने इन लोगों पर अलगाववादी प्रवृत्ति को समर्थन देने का भी आरोप लगाया। अब मामले की सुनवाई 3 अगस्त को हो सकती है। क्या है पूरा मामला? बीते मंगलवार को फिल्ममेकर मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, श्याम बेनेगल और अर्पणा सेन, सिंगर शुभा मुद्गल और इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत 49 मशहूर पर्सनैलिटीज ने 'धर्म के आधार पर होने वाले अपराध' को लेकर चिंता जाहिर की थी। उनका कहना था कि लिंचिंग की कई घटनाएं 'जय श्री राम' के नाम पर हो रही हैं। इसके जवाब में 61 बुद्धिजीवियों जिनमें गीतकार प्रसून जोशी और सिंगर मालिनी अवस्थी जैसे नाम शामिल हैं, ने सिलेक्टिव आउटरेज और झूठे नरेटिव्स के खिलाफ बयान जारी किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/312Dv1u
via IFTTT
No comments:
Post a Comment