6 चेहरे, सोशल मीडिया ने बनाया रातोंरात स्टार - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 28 August 2019

6 चेहरे, सोशल मीडिया ने बनाया रातोंरात स्टार

आज इंटरनेट खोलते ही आपको हर जगह रानू मंडल दिख रही होंगी और हो भी क्यों न, ईश्वर ने उन्हें जो आवाज दी है, उसे पाने के लिए न जाने लोग सालों तक कितना रियाज करते होंगे। हाल ही में कोलकाता के एक रेलवे स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाने वाली रानू ने इतने ही समय में फिल्म तक के लिए गाने की रिकॉर्डिंग कर डाली। हम यहां बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ टैलंटेड लोगों की, जो सोशल मीडिया की बदौलत रातों-रात स्टार बन गए। रानू मंडल इस लिस्ट में सबसे पहले हमा रानू मंडल की ही बात करते हैं। रानू आज वह शख्सियत बन चुकी हैं, जिन्हें शायद हर कोई अपनी फिल्मों में गवाने की ख्वाहिश रखता हो। पिछले दिनों रानू कोलकाता के राणघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाने 'एक प्यार का नगमा' है गाना गा रही थीं और नादिया जिले के राणाघाट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतींद्र चक्रवर्ती ने उन्हें गाते हुए रिकॉर्ड कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो जब उन्होंने रिकॉर्डिंग शुरू की तब तक वह अपना गाना खत्म कर चुकी थीं और गवाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ी और एक कप चाय पिलानी पड़ी। अतीन्द्र ने इस विडियो को फेसबुक पर अपलोड किया और फिर रातों रात हर मुंह से उनकी ही चर्चा थी। इसके बाद उन्हें टीवी रिऐलिटी शो 'सुपस्टार सिंगर' में आमंत्रित किया गया। यहां जज की कुर्सी पर बैठे सभी सिलेब्रिटीज़ रानू के गाने से हैरान थे। आखिरकार नतमस्तक होकर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का मौका देने का वादा किया और उन्होंने जल्द ही यह वादा पूरा भी कर लिया। रानू मंडल ने उनकी फिल्म 'हैपी हार्डी एंड हीर' का सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' गाया और उनका यह रिकॉर्डिंग विडियो भी उतना ही वायरल हुआ। अब उन्हें लेकर कई खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि 'Bigg Boss 13' के लिए भी उनसे सम्पर्क किया गया है और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए भी वह गाना गा सकती हैं। दीपिका घोष (mystery girl and RCB Fangirl deepika ghose) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का स्टेडियम में मैच देखने के दौरान चर्चा में आईं दीपिका घोष। मात्र 6 सेकंड के विडियो की वजह से दीपिका रातों-रात 'मिस्ट्री गर्ल' बनकर सुर्खियों में छा गईं। 5 मई को हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान दीपिका पर हर किसी की निगाहें टिक गईं। रेड कलर के टॉप और जीन्स में दीपिका पर जैसे ही कैमरा मुड़ा वह सुर्खियों में आ गईं। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई। बताया जाता है कि दीपिका विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स को चियर करने पहुंची थीं। डब्बू अंकल (dabbu uncle dance on Mein se meena se na saqi se ) रानू मंडल की तरह ही पिछले साल अचानक अपने डांस विडियो की वजह से सुर्खियों में आए थे डब्बू अंकल। अपने शानदार और अनोखे डांस स्टेप्स की वजह से रातों-रात स्टार बन गए भोपाल के प्रफेसर संजीव श्रीवास्त। बता दें कि संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल के भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रफेसर हैं। दरअसल वह अपने परिवार की एक शादी में 1987 में आई गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'मय से, मीना से ना साकी से' पर डांस कर रहे थे और इसी पार्टी का डांस विडियो ऐसा वायरल हुआ कि वह स्टार्स लिस्ट में पहुंच गए। जिसने भी विडियो देखा संजीव श्रीवास्तव के डांस को खूब सराहा। बताया गया कि डब्बू अंकल गोविन्दा के फैन हैं और रातों-रात इंटरनेट पर छाने वाले संजीव श्रीवास्तव को विदिशा नगर निगम ने अपना ब्रैंड ऐंबैसडर नियुक्त किया। डब्बू अंकल को 'डांस दीवने' के सेट पर भी बुलाया गया, जहां उन्होंने परफॉर्म तो किया ही और अपने चहेते स्टार गोविन्दा से भी मिलने का मौका मिला और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। ढिंचैक पूजा (dhinchak pooja song selfie maine le liya) साल 2017 में यूट्यूब पर 'सेल्फी मैंने ले ली है' गाना कुछ इस तरह वायरल हुआ कि हर तरफ ढिंचैक पूजा की चर्चा होने लगी। हालांकि, उनका यह गाना इसलिए भी वायरल हुआ क्योंकि ढिंचैक पूजा के इस गाने में सुर ताल का कोई सामंजस्य नहीं था। हालांकि, लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके गानों के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया है, लेकिन सच यह है कि अपनी गानों की बदौलत यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रही हैं ढिंचैक पूजा। 'सेल्फी मैंने ले ली है' के बाद उनके कई और गाने 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर', 'स्वैग वाली टोपी' और 'दारू' जैसे कई गाने वायरल हुए। प्रिया प्रकाश वॉरियर (priya prakash varrier eye blink video) साल 2018 को वैलंडाइंस डे से ठीक एक रात पहले मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर की हर तरफ चर्चा होने लगी। दरअसल अपने उस विडियो की वजह से प्रिया चर्चा में आ गईं, जो उस रात वायरल हो गया। इस विडियो में स्कूल गर्ल की भूमिका में प्रिया अपने साथी को आंख मारती नजर आ रही थीं। यह विडियो उनकी फिल्म 'ओरु अडार लव' का का ही एक हिस्सा था जो काफी वायरल हो गया। इस विडियो में स्कूल ड्रेस में प्रिया को-स्टार रोशन अब्दुल रउफ के साथ क्लास रूम में मस्ती करती नजर आ रही थीं। आंख मारने वाले विडियो के साथ-साथ प्रिया का हाथों से बंदूक चलाने वाला विडियो भी काफी वायरल हुआ। सोमवती (Hello friends, chai pilo video of Somvati Mahawar) आपको याद होगा सोशल मीडिया पर 'हलो फ्रेंड्स चाय पी लो' वाला विडियो काफी वायरल हुआ था। इस विडियो में उनका बस यही एक लाइन डायलॉग था और उनके इस विडियो पर तरह-तरह के मीम्स बनाए जाने लगे। इसके बाद सोमवती के और भी कई विडियोज़ आए, जिसने उन्हें काफी सुर्खियों में रखा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/347n4TW
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages