पॉप्युलर हरियाणवी डांसर और कंटेस्टेंट रहीं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सपना के खिलाफ जारी कर दिया गया है। की एक कोर्ट ने कथित तौर पर बिना बताए प्रोग्राम कैंसल करने और दर्शकों का पैसा वापस नहीं किए जाने की शिकायत पर सपना के खिलाफ यह वॉरंट जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस को 22 नवंबर तक सपना को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है। अडिशनल चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर तय की है। कोर्ट सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने वाली है। ऐसे में आरोपी का कोर्ट में उपस्थित रहना जरूरी है। इससे पहले सपना चौधरी ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी थी। सपना के खिलाफ यह एफआईआर आशियाना पुलिस थाने में 14 अक्टूबर 2018 को दर्ज कराई गई थी। इसके मुताबिक 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में यह प्रोग्राम होना था। रिपोर्ट में सपना के अलावा ऑर्गनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इबाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल हैं। इस प्रोग्राम का टिकट 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा गया था और हजारों लोगों ने यह टिकट खरीदी थी। जब सपना चौधरी नहीं आईं तो भीड़ ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और भीड़ की टिकट के पैसे भी नहीं लौटाए गए। बता दें कि हरियाणा की मशहूर डांसर रहीं सपना चौधरी की पॉप्युलैरिटी में तब और ज्यादा इजाफा हो गया जब उन्होंने टीवी रिऐलिटी शो 'बिग बॉस 10' में भाग लिया था। इसके बाद सपना चौधरी कई पॉप्युलर म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर सपना की भारी फैन फॉलोइंग है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cuaT92
via IFTTT
No comments:
Post a Comment