Who is Abhijit Bichukale: कौन हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत, सलमान के भी उड़ा दिए होश - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 November 2021

demo-image

Who is Abhijit Bichukale: कौन हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत, सलमान के भी उड़ा दिए होश

photo-87828065
'बिग बॉस 15' () में हाल ही 3 कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिनमें रश्मि देसाई (Rashami Desai), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और अभिजीत बिचुकले () का नाम शामिल है। जहां रश्मि और देवोलीना को तो सभी जानते हैं, वहीं हिंदी के ऑडियंस अभिजीत बिचुकले से वाकिफ नहीं हैं। अभिजीत कौन हैं और कैसे चर्चा में आए? वह क्या करते हैं? यहां जानिए सब: अभिजीत बिचुकले 'बिग बॉस मराठी' () का हिस्सा रह चुके हैं। शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में आए महेश मांजरेकर ने सलमान को बताया कि मराठी बिग बॉस के बीते सीजन में अभिजीत ने पूरे घर का नक्शा बदल दिया था, कहीं वह ऐसा ही 'बिग बॉस 15' में भी न कर दें। महेश मांजरेकर 'बिग बॉस मराठी' के होस्ट हैं। लड़ चुके ये चुनाव अभिजीत बिचुकले सतारा, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और नगर निगम से लेकर पार्लियामेंट तक के चुनाव लड़ चुके हैं। वह खुद को आर्टिस्ट, राइटर, कवि, सिंगर और कंपोजिशन मेकर बताते हैं। बनना चाहते हैं देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जानकारी के मुताबिक, अभिजीत बिचुकले की वाइफ एक सोशल वर्कर हैं और वह खुद एक दिन देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। जेल भी जा चुके हैं अभिजीत बिचुकले एक बार जेल भी जा चुके हैं। उन्हें 'बिग बॉस मराठी' के सेट से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला साल 2015 का है। उस वक्त अभिजीत चेक बाउंस मामले में फंसे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गिरफ्तार करने से पहले अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। 'बिग बॉस मराठी' के सेट से गिरफ्तार अभिजीत बिचुकले को पुलिस ने 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर पहुंचकर गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि इस मामले में अभिजीत को कई बार समन दिया गया। लेकिन जब वह पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। अभिजीत बिचुकले अब 'बिग बॉस 15' को लेकर एक्साइटेड हैं। सेट पर ही उन्होंने सलमान खान और महेश मांजरेकर के सामने बता दिया कि जो भी कंटेस्टेंट्स उनके सामने हिंसक होंगे, वह उन्हें ठीक कर देंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3HI3TUs
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages