सलमान खान की फिल्में भले ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर लें, लेकिन उनकी लगभग हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद भी क्रिटिक्स अपने निशाने पर ले लेते हैं। वैसे तो सलमान को इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्म के बारे में कोई क्या कह रहा है। लेकिन वह यह चाहते हैं कि किसी के भी काम का मजाक न उड़ाया जाए। फिल्मफेयर को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया था कि बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होने के बाद भी उनकी फिल्मों की आलोचना की जाती है। इसके जवाब में सलमान ने कहा, 'मेरी फिल्मों के बारे में कोई क्या कह रहा है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग फिल्म को 5 स्टार देते हैं तो कुछ माइस रेटिंग। लेकिन इन लोगों ने खुद कभी कोई फिल्म नहीं बनायी और जिन्होंने बनायी उनकी फिल्म बुरी तरह से पिटी है। क्रिटिक्स जो लिखना चाहते हैं वह लिख सकते हैं। लेकिन इस चक्कर में लापरवाह न बनें। किसी के काम का मजाक न उड़ाएं। दर्शकों को डिसाइड करने दें। कम से कम फैंस को सिनेमाघरों में तो जानें दें।' सलमान ने आगे कहा, 'अगर 15 फीसदी दर्शक भी उन क्रिटिक्स के रिव्यू पर भरोसा करें तो इससे बिजनस पर बुरा असर पड़ता है। 'मैंने प्यार किया' को 1 करोड़ 11 लाख के बजट में बनाया गया था। उस वक्त के हिसाब से यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म थी। आज के टाइम में एक छोटी से छोटी फिल्म को बनाने में ही 25 से 30 करोड़ लग जाते हैं। आपको वह पैसा रिकवर करना होता है।' पढ़ें: बता दें कि सलमान की पिछली रिलीज 'भारत' सुपरहिट रही। हालांकि इससे पहले आयी उनकी कुछ फिल्मों को क्रिटिक्स ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था। इनमें 'रेस 3' भी शामिल है। बात करें सलमान की आने वाली फिल्मों की, तो वह 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' में नजर आएंगे। फिलहाल वह डांस रिऐलिटी शो 'नच बलिए 9' और 'दबंग 3' के शूट में व्यस्त हैं। इनसे फारिग होकर वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान को अपना वजन भी काफी कम करना होगा। फिल्म में सलमान के ऑपोजिट आलिया भट्ट हैं। लेकिन यह भी खबर है कि आलिया के अलावा सेकंड लीड ऐक्ट्रेस को भी साइन किया जाना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y5BJ2v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment