वरुण धवन को 'थंडर' हॉट लगती हैं इलियाना - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 6 September 2019

demo-image

वरुण धवन को 'थंडर' हॉट लगती हैं इलियाना

photo-71013974
बॉलिवुड दीवा इलियाना डीक्रूज केवल अपनी फिल्मों के कारण ही नहीं बल्कि अपनी हॉट फोटोज के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इलियाना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, जिस पर उन्हें उनके फैंस से बेहतरीन कमेंट मिलते रहते हैं। उनके दिवानों में हाल ही में एक नया नाम ‘मैं तेरा हीरो’ में उनके को-स्टार रहे का जुड़ गया है। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें व्हाइट स्विमसूट में लेटे हुए देखा जा सकता है। इलियाना अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘वेटिंग फॉर द सन टू कम आउट।’ वरुण ने इस तस्वीर पर कमेंट में ‘थंडर’ (बिजली कड़कना) का इमोजी पोस्ट किया। दूसरे बी-टॉउनर्स सेलिब्रिटी भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके। ने फायर का इमोजी पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली इलियाना से हाल ही में फॉलोअर्स के साथ चिटचैट सेशन में किसी ने उनसे अमर्यादित सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया। दरअसल इलियाना ने एक इंस्टाग्राम पर Ask Me सेशन शुरू किया। इस सेशन के दौरान इलियाना से उनकी वर्जिनिटी के बारे में सवाल किया गया। किसी ने उनसे पूछा, 'आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोयी?’ इस पर इलियाना ने जवाब दिया, आप दूसरों के मामलों में काफी घुसते हैं! आपकी मां क्या कहेंगी! बीते दिनों वह अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में इलियाना मुकेश अंबानी के यहां गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में भी नजर आई थीं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो इलियाना अगली फिल्म पागलपंती में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और कृति खरबंदा होंगी। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे और यह 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZKHB10
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages