लोगों को लगता है कि तलाक होने के बाद सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि उनके परिवारों से जुड़े सारे रिश्ते टूट जाते हैं, लेकिन के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अपने पति अरबाज से 2017 में कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि भले ही दोनों ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अरबाज उनके परिवार के लिए अचानक से अजनबी हो जाएंगे। वह अभी भी उनके परिवार के सदस्य हैं और भले ही उन दोनों के बीच कुछ भी हुआ वह हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहेंगे। हाल ही में मलाइका ने अपनी बहन के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में तलाक के बाद जो कुछ हुआ उसके बारे में विस्तार से बताया। अरबाज से नजदीकी के बारे में जब उनकी बहन अमृता से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, मुझे समझ नहीं आता कि बदलाव क्यों आना चाहिए। इस पर मलाइका ने भी कहा कि रिश्ते रातभर में नहीं बन जाते, इन्हें बनने में वक्त लगता है। वे हर किसी के लिए बहुत-बहुत स्पेशल और पर्सनल होते हैं। ये कोई गांठ नहीं है जिसे आप खोल देंगे। मलाइका कहती हैं कि अमृता और अरबाज के बीच अपनी समझ है। उन्होंने अपना रिश्ता बनाए रखा है इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। मेरी बहन ने रिश्ता बनाकर रखा है, मेरी सास ने इसे मेनटेन करके रखा है। अरबाज उनके लिए सिर्फ ऐसे ही कोई नहीं है जिसे वे सिर्फ जानते हैं। वह उनके लिए बेटे की तरह हैं, वह उनके लिए दोस्त की तरह हैं, परिवार की तरह हैं। आखिरकार वह मेरे बेटे के पिता हैं। इसलिए कुछ चीजें हैं जो कभी बदल नहीं सकतीं और मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए। बता दें कि अरबाज और मलाइका 2016 में अलग हो गए थे औऱ कानूनी तौर पर उनके बीच 2017 में तलाक हो गया था। उनका 14 साल का बेटा अरहान है और दोनों मिलकर उसके पैरंट का फर्ज निभा रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2zoXPhD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment