'थक गया हूं ऐक्टिंग से, अब डायरेक्शन करूंगा' - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 1 August 2019

'थक गया हूं ऐक्टिंग से, अब डायरेक्शन करूंगा'

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ने साल 1994 में चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी, इंडिया के लिए नाना पाटेकर, मून सेन और बेंजामिन गिलानी को लेकर एक फिल्म 'अभय: द फियरलेस' बनाई थी। अन्नू कपूर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को उस साल का बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड प्राप्त हुआ था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया। अब सालों बाद अन्नू कपूर एक बार फिर से डायरेक्शन करने जा रहे हैं। अन्नू कपूर बताते हैं, 'यह मेरा भाग्य था कि मुझे एक निर्देशक के तौर पर पहली ही फिल्म में नैशनल अवॉर्ड मिल गया था, लेकिन नियति को शायद मेरा डायरेक्टर बनना मंजूर नहीं था। अब एक बार फिर से मैं जाग रहा हूं, अब मैं निर्देशन करने की तैयारी कर रहा हूं। 2-4 लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनकी फिल्में निर्देशित करूं। दर्शकों से यही प्रार्थना करता हूं कि वे मुझे आशीर्वाद दें, आशीर्वाद रहा तो अच्छी ही फिल्म बनाऊंगा।' किस तरह की फिल्म बनाएंगे, इस सवाल के जवाब में अन्नू कहते हैं, 'देखिए, इस समय मेरे पास 4 अलग-अलग तरह की कहानियां हैं। मैं फिल्म चाहे गैंग रेप पर बनाऊं, म्यूजिकल बनाऊं, हार्ट हिटिंग विषय पर बनाऊं या किसी और जॉनर की बनाऊं, मेरी फिल्म के केंद्र बिंदु में मानवता के प्रति प्रेम जरूर झलकेगा। मेरी कोशिश है कि अगले साल यानी साल 2020 तक मेरी एक फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हो जाए। अब मैं ऐक्टिंग से तक गया हूं। 10 में से 8 रोल के लिए तो इनकार करना पड़ता है।' अपनी बात समाप्त करते हुए अन्नू कपूर कहते हैं, 'आज लगभग 4 दशक और बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम करने के बाद भी, जब ऐसे रोल ऑफर होते हैं, जो कर चुका होता हूं, तो ऐसा लगता है, लोग मेरी बेइज्जती करने के लिए रोल देने आ गए हैं। अब एक बार फिल्म जॉली एलएलबी में वकील का रोल निभा लिया तो 10 कहानियां ऐसी आती हैं, जिनमें वकील का रोल मिलता है।' 'मैं नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के माध्यम से लोगों को अपील करता हूं कि मेरे पास रोल लाना तो सॉलिड लाना, वरना आना मत। यह मेरा विनम्र निवेदन है। जौहरी हो तो पहचानों।' अन्नू कपूर जल्द ही फिल्म '' में नजर आएंगे। अनु कपूर के अलावा फिल्म में , वरुण शर्मा, बादशाह, कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह फिल्म 2 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित नई-नवेली डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता ने किया है। फिल्म को भूषण कुमार, मृगदीप लंबा और महावीर जैन ने प्रड्यूज किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/335FHXO
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages