करण को लेटर लिख ट्विटर यूजर ने निकाली भड़ास - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 1 August 2019

करण को लेटर लिख ट्विटर यूजर ने निकाली भड़ास

बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने करीबी दोस्‍तों के लिए घर में प्राइवेट पार्टी रखी थी। इस पार्टी के फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। अब इस मामले में एक अनवेरीफाइड ट्विटर अकाउंट से करण के लिए ओपन लेटर पोस्‍ट किया गया है। इस अकाउंट का नाम 'NotKangana' है। बता दें, मामला तब सुर्खियों में आ गया जब दिल्‍ली के राजौरी गार्डन से ने सोशल मीडिया पर स्‍टार्स का एक विडियो शेयर कर कहा कि वे सभी ड्रग के नशे में नजर आ रहे हैं। इस लेटर के जरिए फिल्‍ममेकर से कुछ सवाल पूछे गए हैं जैसे लगातार फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद क्‍या इस विडियो के जरिए वह स्‍टार्स के साथ अपनी क्‍लोजनेस लोगों को दिखाना चाहते हैं। लेटर में यह भी कहा गया है कि भारत बदल चुका है और अब लोग स्‍टार्स और सिलेब्रिटीज को पूजते नहीं हैं। लेटर में कहा गया कि आपने (करण जौहर) अपने शो में कॉन्‍ट्रोवर्सी वाले सवालों के जवाब मांगकर लगभग हार्दिक पंड्या का करियर खत्‍म कर दिया था। यही नहीं, इसमें करण को यह कहकर क्रिटिसाइज किया गया है कि वह युवाओं के बीच रहते हैं लेकिन उन्‍हें समझ नहीं पाते हैं। पढ़ें पूरा लेटर: क्‍या था पूरा मामला? सबसे पहले एमएलए मनजिंदर एस सिरसा ने एक विडियो शेयर किया जिसमें दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी समेत तमाम ऐक्‍टर्स दिख रहे हैं। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'उड़ता बॉलिवुड, फिक्‍शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्‍था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्‍यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं।' इसके बाद पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा ने सिरसा पर निशाना साधा। उन्‍होंने सिरसा के दावों को ना सिर्फ खारिज किया बल्कि उन पर जमकर बरसे। देवड़ा ने कहा कि उनकी पत्‍नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। देवड़ा के मुताबिक, पार्टी में मौजूद कोई भी शख्‍स ड्रग के नशे में नहीं था। ऐसे में वह झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना बंद करें जिन्‍हें वह नहीं जानते हैं। मिलिंद ने कहा था कि उन्‍हें आशा है कि सिरसा बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे। मामला और बढ़ने के बाद स्‍टार्स के फैंस अपने फेवरिट सिलेब्‍स के सपॉर्ट में आ गए। एक यूजर ने ट्विटर पर सिरसा को लिखा कि उन्हें क्या फर्क पड़ता है कि करण जौहर की पार्टी में सिलेब्रिटीज ड्रग के नशे में चूर थे। फिर इसका जवाब देते हुए सिरसा ने लिखा, 'चूंकि आप इन सिलेब्रिटीज के बचाव में आ रही हैं और इनके ड्रग के नशे में होने का समर्थन कर रही हैं, इसलिए हम लोग इस पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट से डोप टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करें और उसकी रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करें। प्लीज, मुझे इस डोप टेस्ट रिपोर्ट से गलत साबित करें।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YkIHk9
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages