हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। कपूर परिवार के लोग हर साल काफी धूमधाम से गणेशोत्सव मनाते आए हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस साल कपूर फैमिली गणेश पूजा का सेलिब्रेशन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि हर साल कपूर परिवार इस फेस्टिवल को धूमधाम से अपने आरके स्टूडियो में मनाया करता था, लेकिन पिछले साल आग लगने के बाद इस स्टूडियो को बेच दिया गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जगह की कमी के कारण अब कपूर परिवार इस त्योहार का आयोजन नहीं करेगा। जैसे ही ऋषि कपूर ने यह घोषणा की थी कि आरके. स्टूडियो अब उनका नहीं रहा, तभी से ऐसा लगने लगा कि अब चीजें बदलेंगी। पिछले साल आरके स्टूडियो में इस फेस्टिवल को काफी धूमधाम से मनाया गया और कहा गया था कि इस फैमिली का स्टूडियो में आखिरी सेलिब्रेशन है। रणधीर कपूर ने पिछले साल बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में बताया था, सेलिब्रेशन आगे भी होगा, लेकिन अब किसी अलग जगह पर। उस वक्त उन्होंने कहा था, 'यह हमारे लिए आखिरी सेलिब्रेशन था, आरके स्टूडियो अब नहीं रहा...तो कहां करेंगे? पापा (राज कपूर) ने इस ट्रडिशन की शुरुआत 70 साल पहले की थी, बप्पा की भक्ति के साथ। लेकिन अब हमारे पास जगह नहीं जहां हम उस तरह से इसे सेलिब्रेट कर पाएं जैसा आरके स्टूडियो में करते थे। हम सभी बप्पा से प्यार करते हैं और उनपर काफी विश्वास है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब हम आगे इस ट्रडिशन को आगे नहीं चला पाएंगे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LeyduJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment