एक बार फिर अपने पुराने को-स्टार्स संजय दत्त और मनीषा कोईराला के साथ फिल्म '' में एक बार फिर दिखाई देंगे। जैकी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जैकी इस समय अपनी जिंदगी के अच्छे दौर में हैं और अपने बेटे टाइगर की सफलता पर भी काफी खुश हैं। जैकी का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में दोस्तों के लिए प्रॉडक्शन हाउस के लिए यहां तक कि पैसे के लिए भी फिल्में की हैं और इसी आधार पर वह आज भी फिल्में कर रहे हैं। जैकी का कहना है कि वह 'मिशन कश्मीर' के आतंकवादी, 'रोमियो अकबर वॉल्टर' के इंटेलिजेंस चीफ, 'देवदास' के अय्याश चुन्नीलाल या 'रंगीला' के सुपरस्टार, लगभग हर तरह के किरदार में ढल जाते हैं। जैकी ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किरदार छोटा है या बड़ा है या मेरा नाम पहले दिया गया है या बाद में। मुझे इन चीजों की कोई परवाह नहीं है।' जैकी ने कहा कि वह अक्सर हीरो के बड़े भाई या दोस्त के किरदार में दिखते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कभी किसी के ऊपर हावी नहीं होना चाहता। दूसरे के पैर काट के अपुन के लंबा बनने का क्या मतलब है?' पिछले सालों में जैकी ने पंजाबी, भोजपुरी, उड़िया से लेकर तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, कोंकणी जैसी लगभग 13 भाषाओं में काम किया है। अपने बेटे टाइगर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा बेटा इंडस्ट्री का सबसे छोटा ऐक्शन हीरो है और आज मुझे टाइगर के बाप के रूप में पहचाना जाता है। 220 फिल्मों में काम करने के बाद भी मुझे टाइगर के बार के रूप में जाना जाता है। मेरी बेटी कृष्णा अपना जिम चलती है, और मेरे पास बहुत अच्छे किरदार आ रहे हैं। इससे बेहतर मुझे और क्या चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32rvu6I
via IFTTT
No comments:
Post a Comment