विजू को 'कालिया' के लिए मिले थे 2500 रुपये! - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 September 2019

विजू को 'कालिया' के लिए मिले थे 2500 रुपये!

दिग्गज ऐक्‍टर का सोमवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 77 वर्षीय विजू के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। ऐक्‍टर के निधन की खबर से बॉलिवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। विजू फिल्‍म '' में निभाए गए अपने आइकॉनिक कैरक्‍टर कालिया की वजह से काफी पॉप्‍युलर हुए। यहां हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्‍ट्स बता रहे हैं... हिंदी के साथ-साथ विजू खोटे ने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया। उनकी डेब्‍यू फिल्‍म या मालक थी जो 1964 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म को उनके पिता नंदू खोटे ने प्रड्यूस किया था जो कि साइलेंट कॉमिडी के लिए मशहूर थे। फिल्‍मों में आने से पहले विजू अपना प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे। ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले विजू को इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे। शोले में कालिया के रोल में उनका डायलॉग 'सरदार मैंने आपका नमक खाया है' काफी पॉप्‍युलर हुआ। इसके अलावा कॉमिडी फिल्‍म 'अंदाज अपना अपना' में राबर्ट के किरदार में उनका डायलॉग 'गलती से मिस्‍टेक हो गया' भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया। विजू कॉमिडी रोल्‍स में ज्‍यादा कंफर्टेबल थे। यही वजह थी कि बाद में उन्‍होंने खुद को विलन के रोल्‍स से कॉमिडी रोल्‍स में शिफ्ट कर लिया। विजू की बहन शुभा खोटे भी मशहूर फिल्‍म और टीवी अभिनेत्री हैं। वह 2017 में रिलीज हुई फिल्‍म 'टॉइलट: एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार की दादी के रोल में नजर आई थीं। उनकी आंटी दुर्गा खोटे और अंकल नयमपल्‍ली भी मशहूर ऐक्‍टर्स हैं। विजू ने 300 से ज्‍यादा हिंदी, मराठी फिल्‍मों और स्‍टेज शोज में काम किया। इसके साथ ही करीब 30 सीरियल्‍स में नजर आए। टीवी शो 'जबान संभालके' से भी विजू काफी पॉप्‍युलर हुए। इस कल्‍ट कॉमिडी शो में पंकज कपूर, शुभा खोटे, भावना बलसावर, तनाज ईरानी जैसे ऐक्‍टर्स भी नजर आए थे। इसके अलावा वह 'गोलमाल 3', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'हल्‍ला बोल', 'गरम मसाला', 'हद कर दी आपने', 'चाइना गेट' जैसी मशहूर फिल्‍मों में काम किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2nHvHDY
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages