बॉलिवुड ऐक्टर-सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लता मंगेशकर का एक गाना शेयर करके इसकी तारीफ की। इस पर लता मंगेशकर का भी जवाब आया है। जवाब भी ऐसा जो आयुष्मान को खुश कर देगा। आयुष्मान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर गायिका लता मंगेशकर के ऑल टाइम हिट गानों में से एक 'सावन के झूले पड़े' को पोस्ट किया था। साल 1979 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'जुर्माना' का यह गाना काफी पॉप्युलर है। आयुष्मान को लगता है कि लता मंगेशकर ने अब तक जितने भी बेहतरीन गाने गाए हैं उनसे से यह एक है और आयुष्मान को यह गीत बेहद पसंद है। एक हार्ट आइकॉन के साथ आयुष्मान ने लिखा, 'मुझे लगता है कि 'सावन के झूले पड़े' उनके गाए हुए लाजवाब गानों में से एक है।' आयुष्मान की इस पसंद पर लता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मुझे पता है कि वह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं और साथ ही एक बेहतरीन गायक भी हैं, इसलिए संगीत में अपनी वास्तविक समझ से ही उन्होंने इसकी सराहना की है। मैं उनकी भलाई की कामना करती हूं। उन्हें अभिनय के साथ-साथ गायन में भी उत्साहपूर्वक अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए। इससे उनके प्रदर्शन में निखार आएगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mWYROO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment