बॉलिवुड ऐक्टर ने के मौके पर अपने दिवंगत पिता और फिल्म मेकर को याद किया। अजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय और उनके पिता नजर आ रहे हैं। यह अजय के बचपन की तस्वीर है, जिसमें वह अपने पिता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बीते 27 मई को ऐक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का मुंबई में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। अपने पिता के साथ अपने बचपन के दिनों की तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘मेरे पिता, मेरे गुरु। उन्होंने मुझे जीवन के अमूल्य सबक दिए हैं #हैप्पीटीचर्सडे।' बता दें कि वीरू देवगन ने साल 1999 में फिल्म 'हिंदुस्तान की कसम’ से अजय देवगन को लॉन्च किया था। इस फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला और सुष्मिता सेन भी लीड रोल में थे। वीरू ने 80 से ज्यादा हिंदी फिल्मों के लिए फाइट सीन कोरियॉग्राफ किए थे। वीरू देवगन की सबसे फेमस फिल्मों 'दिलवाले' (1994), 'हिम्मतवाला' (1983), 'शहंशाह' (1988) शामिल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अजय देवगन पिछली बार फिल्में ‘दे दे प्यार दे’ में तब्बू और रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आए थे। वहीं अजय इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'भुज: द प्राइड' की तैयारी में लगे हैं। इसके अलावा वह एस.ए. राजामौली की फिल्म 'RRR' में अहम भूमिका में नजर आनेवाले हैं, जिसमें उनके अलावा आलिया भट्ट भी होंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PK4kXb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment