ऐक्ट्रेस ने कहा, पैसे लेकर मां ने करावाया था रेप - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 25 September 2019

ऐक्ट्रेस ने कहा, पैसे लेकर मां ने करावाया था रेप

ने अपनी जिंदगी के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने उनके फैन्स को हैरान कर दिया। अपने हालिया इंटरव्यू में डेमू ने बताया कि जब वह 15 साल की थीं तभी उनका रेप हुआ और इसके लिए उन्होंने अपनी मां को जिम्मेदार ठहराया, जिन्होंने इसके लिए 500 डॉलर भी लिए थे। 65 वर्षीय ऐक्ट्रेस डेमी एक टीवी शो में अपनी किताब 'Inside Out' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। इस मौके पर अमेरिकन टेलिविजन जर्नलिस्ट Diane Sawyer ने अपने शो Good Morning America को दिए अपने इंटरव्यू में अपने इस किताब में लिखी बातों पर चर्चा करते हुए अपने टीनेज के समय की कुछ दुखद यादों को शेयर किया। इस दौरान ऐक्ट्रेस काफी भावुक हो गईं। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वह केवल 15 साल की थीं, जब एक शख्स ने उनका रेप किया और इसके एवज में उनकी शराबी मां ने उससे 500 डॉलर (करीब 35,000 रुपए) लिए थे। होस्ट से हुई बातचीत में ऐक्ट्रेस ने अपने इस बुरे वक्त को याद करते हुए बताया कि उनकी मां उन्हें बार लेकर जातीं, ताकि मर्द उन्हें नोटिस करें। वह तब 15 साल की थीं, जब एक रात वह घर लौटीं और उनके घर में एक बुजुर्ग आदमी था, जिन्हें वे जानती थीं। उन्होंने बताया कि उसके पास उनके घर की चाभी थी। उन्होंने बताया कि उस शख्स ने डेमी से बाद में यह भी पूछा कि उनकी मां ने इसके लिए 500 डॉलर लिए, यह जानकर उन्हें कैसा लगा? हालांकि, होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मां ने उन्हें बेचा था? इसपर डेमी ने कहा, 'दिल की गहराई से सोचती हूं तो ऐसा नही लगता है। मुझे नहीं लगता कि यह सीधे-सीधे ट्रांजैक्शन का मामला था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उस शख्स को दाखिल होने दिया और उन्हें (डेमी) को गलत रास्ते पर पहुंचाया। हालांकि, डेमी ने अपनी मां के आत्महत्या की कई कोशिशों को याद करके भी दुखी नजर आईं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lAA8zt
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages