बॉलिवुड ऐक्टर और फिल्मों के अलावा काफी चैरिटी करते हैं। शायद यही वजह है कि दोनों ही ऐक्टर्स की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। अब दोनों के ही बदौलत एक की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण जगी है। दरअसल, नेपाल की रहने वाली 14 वर्ष की स्टूडेंट मुस्कान पर उसके स्कूल के ही दो लड़कों ने हमला कर दिया था। अब हॉस्पिटल में उसका ट्रीटमेंट चल रहा है। घटना के बाद मुस्कान ने जीने की इच्छा लगभग छोड़ दी थी और वह मरना चाहती थी। हालांकि, वरुण और कृति से मिलने के बाद अब वह बेहतर फील कर रही है। क्या था मामला? बुधवार को एक यूजर ने ट्वीट किया, 'मुस्कान एक 14 वर्ष की एसिड अटैक विक्टिम, उस पर उसके ही स्कूल के दो लड़कों ने हमला कर दिया क्योंकि वह पढ़ने में अच्छी थी। अपना चेहरा देखने के बाद उसने जिंदगी से हार मान ली थी और मरना चाहती थी लेकिन कृति और वरुण को धन्यवाद, उसे जीवन में एक नई उम्मीद मिली है।' स्टूडेंट के बारे में जानने के बाद कृति ने अपने स्टूडियो से उसे कॉल किया जिससे उसे बेटर फील हुआ। यूजर ने जो बातचीत का विडियो शेयर किया है, उसमें पीड़िता यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि आई लाइक यू कृति। इसके जवाब में ऐक्ट्रेस ने कहा, आई लव यू। ऐक्ट्रेस ने पीड़िता को अपना ख्याल रखने की सलाह दी और ठीक होने के बाद पढ़ाई पर फोकस करने को कहा। कृति ने यह कहते हुए लड़की को प्रोत्साहित किया कि वह अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकती है। इसके बाद कृति ने ऐक्टर वरुण धवन को मुस्कान के बारे में जानकारी दी जो कि उनकी बड़ी फैन है। वरुण ने तुरंत उसके लिए विडियो मेसेज शेयर किया और उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। विडियो में वरुण कहते हैं, 'हेलो मुस्कान, कैसी हो? कृति ने मुझे तुम्हारे बारे में बताया। मुझे विश्वास है कि तुम्हारी हेल्थ जल्दी ठीक हो जाएगी। मैं चाहता हूं कि तुम वापस पढ़ाई करो और अपने पैशन का पीछा करो क्योंकि मैंने सुना है कि तुम्हें पढ़ना पसंद है। मेहनत से पढ़ाई करो जिससे तुम्हारे परिवारवालों को गर्व महसूस हो। जब तुम ठीक हो जाओ, मुझे मिलने आओ। बहुत सारा प्यार।' वरुण के शब्दों ने मुस्कान के लिए जादू का काम किया। यूजर ने ट्वीट किया, 'इमोशन को एक्सप्लेन नहीं किया जा सकता है। लड़की को नई जिंदगी मिल गई है और वह फिर से जीना चाहती है। उसे जल्द वरुण से मिलने की उम्मीद है।' ऐक्टर ने भी ट्वीट किया, 'मुस्कान को बहुत सारा प्यार और दुआएं। इस परी से मिलना चाहता हूं। इसके बारे में बताने के लिए कृति को थैंक्स।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mCoZyp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment