भारत की नागरिकता ले चुके बॉलिवुड सिंगर अदनान सामी के गायक व ऐक्टर बेटे अजान सामी का कहना है कि वह अपने पिता से प्यार करते हैं, उनका सम्मान करते हैं लेकिन उनका घर और वतन पाकिस्तान है और वह वहीं काम करना चाहते हैं। अदनान सामी ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और पाकिस्तान पर किए गए उनके कुछ कड़े ट्वीट पाकिस्तानी यूजर के गले नहीं उतरते। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी एशिया नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में अजान से पूछा गया कि भारतीय नागरिकता लेने वाले पिता को लेकर होने वाले विवादों का असर उस बेटे पर किस तरह पड़ता है जिसने पाकिस्तान में रहना पसंद किया है। इस पर उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी बात है तो मैंने इस पर कभी प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दी क्योंकि वह मेरे पिता हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। उन्होंने कुछ फैसले किए हैं कि वह कहां रहना चाहते हैं, किस देश को अपना घर कहना चाहते हैं और मैं उनके फैसले की इज्जत करता हूं। मैंने किसे अपना घर चुना है, यह मेरा फैसला है और मैं पाकिस्तान में काम करना चाहता हूं।' पिता अदनान से अपने रिश्तों के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मेरे लिए मेंटॉर जैसे हैं जिससे मैं अपने काम के बारे में सलाह लेता हूं। हमारे बीच अजब तरह का ऊंचा-नीचा रिश्ता है। मैंने उनके साथ अधिक समय नहीं बिताया है और इसीलिए मेरा उनसे सम्बंध एक दोस्त और मेंटॉर का है।' अजान ने कहा, 'भारत में मेरे कई अच्छे दोस्त हैं। मैंने अपना काफी समय विशेषकर बचपन वहां गुजारा है, लेकिन पाकिस्तान मेरा घर है। मैं पाकिस्तान की (फिल्म) इंडस्ट्री को अपने परिवार जैसा पाता हूं।' अजान ने अपने देश प्रेम का श्रेय अपनी मां जेबा बख्तियार को दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी मां बहुत अनुशासित, सच्ची और देशभक्त महिला हैं। आज मैं जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं।' बता दें कि जेबा बख्तियार ने दिवंगत राजकपूर निर्देशित फिल्म 'हिना' में मुख्य भूमिका निभाई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LlSL4y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment