जहां बात बॉलिवुड ऐक्टर्स के अलग अंदाज़ की हो, सबसे पहला नाम रणवीर सिंह का ही आता है। चाहे अपने हाव-भाव से या फिर पहनावे से...फैन्स को चौंकाने में कभी वह कोई कमी नहीं छोड़ते। इस बार ड्रैक्युला वाले दांतों की वजह से चर्चा में हैं रणवीर। रणवीर सिंह बचपन से ही ड्रामेबाज हैं इसी का एक नजारा उन्होंने अपने फैन्स को दिखाया है। दरअसल रणवीर ने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें अपने मुंह में उन्होंने ड्रैक्युला जैसे दांत लगा रखे हैं। हालांकि, इस क्यूट ड्रैक्युला को देखकर लोगों को डर कम और प्यार ज्यादा आ रहा है। एक यूज़र ने इस तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'सिर्फ शक्ल बदली है, हरकतें नहीं।' वहीं एक अन्य ने कहा है, 'मतलब कीड़ा बचपन से ही है'। बता दें कि रणवीर इन दिनों अपनी अगली फिल्म '83' की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जो 1983 के वर्ल्डकप विनर टीम के कैप्टन कपिल देव पर बेस्ड है। इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनकी पत्नी दीपिका कपिल देव की पत्नी रूमी देव की भूमिका में दिखेंगी। याद दिला दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' को भारत की तरफ से ऑस्कर 2020 के लिए भेजा गया है। जोया अख्तर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lyesE7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment