अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर हमेशा में चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस ने एक मीडिया समिट के दौरान लव, सेक्स के बारे में अपनी राय रखी। कंगना रनौत ने कहा कि समय के साथ हमारे विचार बदल रहे हैं और हमारी फिल्में भी उसी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इसके बाद भी समाज का एक बड़ा वर्ग अभी सेक्स के बारे में बात करने से हिचकिचाता है। सेक्स की बात करने से दूर भागने वाले समाज के लोगों पर जोर देते हुए कंगना ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को सेफ सेक्स के लिए इनकरेज करना चाहिए। मीडिया समिट में कंगना रनौत ने बताया कि उनके माता-पिता को हैरान रहे गए, जब उन्हें पता चला कि वह सेक्सुअली ऐक्टिव हैं। कंगना रनौत ने कहा कि सेक्स हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जब भी आपको सेक्स की इच्छा हो तो आपको करना चाहिए। इससे ऑब्सेस्ड होने की जरूरत नहीं है। पहले के समय में शादियां कम उम्र में हो जाती थीं और सही समय पर लोगों को उसका पार्टनर मिल जाता था। आज के समय में शादी 30 साल के बाद होती है, इस उम्र तक हॉर्मोन अच्छी तरह से ऐक्टिव हो जाते हैं। कंगना रनौत ने कहा कि अधिकतर माता-पिता ये सोचते हैं कि हमारा धर्म या पवित्र किताबें हमें सेक्स की अनुमति नहीं देती हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह सच नहीं है। कंगना रनौत ने कहा कि बह्मचारी लोग अपनी सेक्सुअल एनर्जी को किसी दूसरी एनर्जी में बदलने के लिए बहुत सी तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, अब लोग उन तकनीकों के बिना ही सेक्स की भावना को दबाने की कोशिश करते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2nOgTTO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment