ऐल्विस प्रेस्ले, जिनसे ट्रंप ने की मोदी की तुलना - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 September 2019

ऐल्विस प्रेस्ले, जिनसे ट्रंप ने की मोदी की तुलना

और के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान जब ट्रंप से ह्यूस्टन इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी दाईं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के अमेरिकन वर्जन हैं।' बता दें, मशहूर अमेरिकन सिंगर और ऐक्‍टर थे। ऐल्विस को 20वीं सदी का कल्‍चरल आइकन माना जाता है। यही नहीं, उन्‍हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' और 'द किंग' भी कहा जाता है। यहां हम आपको ऐल्विस की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको नहीं मालूम होंगी... ऐल्विस का जन्‍म 8 जनवरी 1935 को हुआ था। उन्‍होंने अपना पहला गिटार 11 वर्ष की उम्र में खरीदा था। ऐल्विस शुरुआती दिनों में काफी शर्मीले थे। वह गिटारे सीखने के दौरान गाना भी गाने लगे। वह सिंगिंग में इतने अच्‍छे थे कि 12 वर्ष की उम्र में एक लोकल रेडियो स्‍टेशन ने उन्‍हें अपने एक शो में गाने का ऑफर दे दिया लेकिन वह इससे कुछ इस तरह डर गए कि उन्‍होंने गाने से इनकार कर दिया। 19 वर्ष की उम्र में उन्‍होंने सॉन्‍गफेलोज नाम के gospel quartet को जॉइन करने के लिए ऑडिशन दिया लेकिन जज के पैनल ने उन्‍हें नकार दिया। इसके बाद वह खुद गानों को रिकॉर्ड करने लगे। इससे एक साल पहले ऐल्विस ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था जिसके लिए उन्‍हें $4 मिले। यह उनकी मां के लिए ऐल्‍विस का गिफ्ट था। ऐल्विस का ब्रेकथ्रू हिट 'हार्टब्रेक होटल' था जो कि 1956 में रिलीज हुआ था। यह गाना लोकल सूइसाइड पर छपे एक न्‍यूज आर्टिकल से प्रेरित था।ऐल्विस से जुड़ा एक दिलचस्‍प फैक्‍ट यह है कि वह अपने बालों को काला करने के लिए शू पॉलिश का इस्‍तेमाल करते थे। ऐल्‍विस 6 फीट के थे और 11 नंबर का जूता पहनते थे। ऐल्‍विस ने अपने करियर में करीब 30 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया था। 1957 में ऐल्‍विस ने टेनेसी स्‍थ‍ित अपना घर खरीदा जिसका नाम 'ग्रेसलैंड इन मेम्फिस' है। कहा जाता है कि घर के पुराने ओनर ने इसका नाम अपनी बेटी ग्रेस के नाम पर रखा था। ऐल्‍विस ने यह घर $100,000 में खरीदा था। ऐल्‍विस फैंस के लिए यह पॉप्‍युलर टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन है। दिसंबर 1957 में ऐल्‍विस ने यूएस आर्मी जॉइन कर ली। यहां उन्‍हें महीने की $78 सैलरी मिलती थी। यहां दो साल की ड्यूटी के दौरान वह अपनी म्‍यूजिक से जेनरेटेड इनकम ($400,000) का इस्‍तेमाल करने में असमर्थ थे। ऐल्‍विस के 1960 में आए हिट गाना 'इट्स नाउ ऑर नेवर' को एक कैदी ने जेल में सुना। वह इसे सुनकर इतना प्रेरित हुआ कि उसने रिहाई के बाद म्‍यूजिक में करियर बनाने के लिए सोच लिया। टायर चुरान के आरोप में जेल काट रहा कैदी बैरी वाइट था जो कि आगे चलकर अमेरिका का मशहूर सिंगर बना। 1959 में जर्मनी में ऐल्‍विस अपनी होने वाली पत्‍नी Priscilla Beaulieu से मिले। उस वक्‍त ऐल्‍विस 24 तो Priscilla 14 वर्ष की थीं। दोनों ने 8 साल बाद शादी की। 1972 में ऐल्‍विस और Priscilla का तलाक हो गया। कहा जाता है कि इसके बाद तमाम सुंदर लड़कियां ऐल्‍विस के घर के बाहर उनका घंटों इंतजार करती थीं। एक रात तो यह संख्‍या 152 महिलाओं की हो गई थी। ऐल्‍विस ने 600 से ज्‍यादा गानों को रिकॉर्ड किया लेकिन इनमें से किसी को भी खुद नहीं लिखा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mXb46h
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages