जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा लड़ती रहूंगी: तनुश्री - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 25 September 2019

जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा लड़ती रहूंगी: तनुश्री

यौन उत्पीड़न के मामले में ऐक्टर और तनुश्री दत्ता एक बार फिर से खबरों में आ गया है, वजह है तनुश्री विदेश से वापस आ गई हैं। वापसी के बाद तनुश्री ने मीडिया से हुई बातचीत में साफ कर दिया है कि उनकी यह लड़ाई अब भी जारी है और जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, वह लड़ती रहेंगी। बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने इस मामले पर मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। तनुश्री कहती हैं, 'देखिए इंसाफ तो हमेशा होता है, अब इंसाफ की जो परिभाषा हमारे जहन में है, वह हो या न हो, लेकिन इंसाफ तो होता है, यह प्रकृति का नियम है। कुदरत ही इंसाफ करता है, एक तरीके से नहीं तो दूसरे तरीके से होगा। जहां बात कानूनी इंसाफ की है, मैंने अपना केस ऑन रखा है, जब तक मुझे एक लेवल की संतुष्टि और इंसाफ नहीं मिलेगा मैं इस लड़ाई को लगातार लड़ूंगी।' मुहीम की इस लड़ाई में कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत की, लेकिन अधिकतर मामलों में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। तनुश्री अन्य विक्टिम्स के बारे में कहती हैं, 'रही बात बाकी विक्टिम्स की अब मैंने उनको यह तो नहीं कह सकती कि वह भी मेरी तरह फाइट करें। सबका अपना निर्णय है, सबकी अपनी क्षमता है, अपना पर्सनल स्ट्रेंथ है, जो अलग-अलग है। हमारे देश में कानूनी लड़ाई लड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है। मैं जो कर सकती हूं, वह कर रही हूं, जो कुछ नहीं कर पा रहे उन्हें कुछ नहीं कहूंगी।' तनु आगे कहती हैं, 'मुझ पर जो आफत आई और जो लोग यह आफत मुझ पर लेकर आए मैं उनको बिल्कुल भी नहीं छोडूंगी। मैं इस लड़ाई के साथ-साथ और भी 10 चीजें करूंगी क्योंकि जब आप कोई युद्ध लड़ते हैं, तो चौतरफा तैयार रहते हैं, यह एक मानसिक लड़ाई भी है, एक ऐसा युद्ध, जिससे पूरे देश की विचारधारा और मानसिकता को बदला जा रहा है, इसमें मेरा कानूनी युद्ध लड़ना बहुत जरूरी है।' हाल ही में खबर आई कि तनुश्री अब ऐक्टिंग में वापसी करेंगी, इस खबर पर तनु ने कहा, 'मैं धीरे-धीरे क्रिऐटिव मतलब अपने म्यूजिक, डांस और ऐक्टिंग में भी आ रही हूं। मैं मल्टीटास्कर हूं। अगर सामने वालों को लगता है कि उन्होंने मुझे भगा दिया तो मैं गई जरूर थी, लेकिन अब बहुत सारा इन्फॉर्मेशन का पिटारा लेकर लौटी हूं, ताकि मेरी जैसी हालत में जो लोग हैं, उनकी इमोशनली और मानसिक रूप से कुछ मदद कर सकूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2lT6gyr
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages