'हम हरियाणा में एक फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं' - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday 9 September 2019

'हम हरियाणा में एक फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं'

फिल्म पॉलिसी के लिए बनी एक गवर्निंग काउंसिल के नए चेयरपर्सन ने कहा है कि वह राज्य में एक बनाने के अलावा यहां कि सिनेमा हॉल के सेक्टर को भी सुधारना चाहते हैं। सतीश कौशिक इससे पहले हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं' को प्रड्यूस कर चुके हैं जिसे उनके असिसटेंट राजेश अमरलाल बब्बर ने डायरेक्ट किया था। सतीश कौशिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव के रहने वाले हैं। सतीश को उम्मीद है कि वह सिंगल विंडो क्लियरेंस, सब्सिडी और इन्सेंटिव के जरिए ज्यादा से ज्यादा फिल्मकारों को हरियाणा में बुला सकेंगे। इससे पहले दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' और राजकुमार राव की 'तुर्रम खान' भी हरियाणा में शूट हो चुकी हैं। कौशिक ने कहा कि स्पोर्ट्स और आर्किटेक्चर के लिहाज से राज्य में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। फिल्मों के शूट होने से इन जगहों पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। सतीश कौशिक ने कहा कि राज्य में काफी टैलंट है और वह रोहतक और हिसार में थिअटर के जरिए निखारा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास पहले ही रोहतक में फिल्म इंस्टीट्यूट है और अब हम राज्य में एक फिल्म सिटी भी बनाना चाहते हैं जिसके लिए हम प्राइवेट फर्मों से पार्टनरशिप के लिए तैयार हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/318n3wO
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages