बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर को एक धोखाधड़ी के मामले में शामिल होने के लिए केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है कि 50 वर्षीय प्रशांत और उनका बंगाली वाइफ शोना दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि यह एक धोखाधड़ी का मामला था और यह केस मलयालम फिल्मों के प्रड्यूसर थॉमस पणिकर ने दर्ज कराया है जिनकी एक फिल्म में प्रशांत ने काम भी किया था। फिल्म के बाद उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। पणिकर ने बताया कि शोना के पिता की मुंबई स्थिति एक कंपनी में उन्होंने इनवेस्ट किया था। पणिकर ने 1.20 करोड़ रुपये इनवेस्ट किया था जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रड्यूसर सहित केरल पुलिस की 7 लोगों की टीम मुंबई पहुंची और 3 दिनों तक प्रशांत पर नजर रखने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रशांत और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट वॉरंट पर केरल लाया गया है। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 20 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है। बता दें कि प्रशांत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। इसके बाद उन्होंने ऐक्ट वन थिअटर ग्रुप जॉइन कर लिया जहां मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी और गजराज राव जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ थिअटर किया। मुंबई आने के बाद उन्होंने हिंदी और साउथ की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। प्रशांत ने शैडो ऑफ टाइम्स, ये साली जिंदगी, भिंडी बाजार, मर्डर 2, मांझी- द माउंटेन मैन जैसी कुछ मशहूर फिल्मों में काम किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/314l2BP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment