चैलेंज की चैंपियन है गैलेक्सी M30s की बैटरी - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 28 September 2019

चैलेंज की चैंपियन है गैलेक्सी M30s की बैटरी

सैमसंग ने जब से पांच जोशीले सिलेब्रिटीज को एक चार्ज पर अपना #GoMonster चैलेंज दिया है तब से सोशल मीडिया से अपनी आंखों को हटाए रखना वाकई मुश्किल हो गया है। और जब से उन्होंने की 6000mAh monstrous बैटरी के साथ वक्त रहते नामुमकिन को हासिल करने की कोशिश शुरू की है तब ही से हम इस सोच में पड़े हैं कि कहीं ये ज्यादा महत्त्वाकांक्षी तो नहीं हो रहे! जैसे कि बैटरी खत्म होने की चिंता हमें हमेशा लगी रहती है वैसे में कैसे किसी स्मार्टफोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकती है। इतना ही नहीं, इस चैलेंज में इन सिलेब्रिटीज को मुश्किल इलाकों और कम समय को टक्कर देनी है। गेमर्स के लिए भी यह एक नए तरीके का रोमांच लेकर आया है क्योंकि 6000mAh की बैटरी के खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं जो इससे पहले इन लोगों ने कभी नहीं किया। लेकिन इन साहसिक सिलेब्रिटीज ने हमारी सभी शंकाओं को एक झटके में खत्म कर दिया और यह चमत्कार एक या दो बार नहीं, बल्कि पूरे तीन बार लगातार हुआ। सबसे पहले Samsung का चैलेंज दिलेर ऐक्टर और मोटरसाइकिल चलाने के शौकीन अमित साध को दिया गया, जिसमें उन्हें Samsung Galaxy M30s की बैटरी के सिंगल चार्ज के साथ लेह से हैनले के मुश्किल रास्ते को पूरा करना था। अमित साध ने जब #GoMonster Monster चेज चैलेंज को ऑनलाइन पोस्ट करना शुरू किया तो हमने पाया कि जिस रास्ते से वह गए उसमें फेल होने का खतरा 70 और 30 के रेशियो में था। तीखे मोड़, खतरनाक मौसम और ऊंचे पहाड़ी दर्रों के कारण काफी लंबे समय से लेह-हैनले को देश के सबसे दुर्गम रास्तों में गिना जाता है और यह तय है कि यह रास्ता कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। मौसस की अस्थिरता अकेले ही इस बात की तरफ इशारा कर रही थी कि इस सफर में तय वक्त से ज्यादा समय लग सकता है। इसके साथ ही Samsung Galaxy M30s को इस सफर के दौरान कई और जिम्मेदारियों को पूरा करना था। अमित को इसे नैविगेशन के साथ ही कॉल अटेंड करना, शानदार नजारों को कैमरे में कैद करने के साथ ही बोर होने पर गेम खेलने और सुबह के सफर को जल्दी शुरू करने के लिए अलार्म लगाने के लिए भी इस्तेमाल करना पड़ता था। इतने सारे टास्क को देखते हुए हम इस बात को लेकर लगभग निश्चित थे कि 6000mAh बैटरी शायद इतने लंबे सफर को झेल नहीं पाएगी। लेकिन सफर के आगे बढ़ने के साथ ही जैसे चीजे सामने आनी शुरू हुईं तो हम सभी चौंक गए। अमित ने जैसे ही हैनले की फिनिश लाइन को पार Samsung Galaxy M30s के बैटरी मीटर में 12% चार्ज बचा हुआ था। सच में अविश्वसनीय! यहां दिए गए इस विडियो आप देख सकते हैं कि कैसे इस रोमांचक और कठिन सफर में वह समय को पीछे छोड़ते हुए उन सभी चीजों के जीतकर निकले हैं जो गलत हो सकती थीं। #GoMonster Monster ट्रेल के सफल होने की खुशी जाहिर करते हुए अमित ने तय किया है कि Samsung Galaxy M30s की बैटरी को एक और रोमांचक सफर पर टेस्ट किए जाने की जरूरत है और एक बार फिर हमने सोचा कि वह जरूरत से ज्यादा आशावादी हो रहे हैं। एक बैटरी समय और दूरी को एक बार हरा सकती है, लेकिन अब हमे डर है कि सफर में आने वाली मुश्किल हमेशा उसके पक्ष में नहीं रहने वाली। लेकिन अमित एक अडवेंचर के शौकीन व्यक्ति हैं और उन्होंने इस बैटल को अर्जुन वाजपेई को दे दिया है। अर्जुन वाजपेई एक शानदार पर्वतारोही होने के साथ ही साल 2010 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं। अमित ने अर्जुन को #GoMonster Monster चेज चैलेंज के जरिए Samsung Galaxy M30s की क्षमता को टेस्ट करने की चुनौती दी है और इस बार मैप पर दी गई स्टार्ट और फिनिश लाइन हमारी कल्पना के बाहर है! #GoMonster चैलेंज में अमित को एक सिंगल चार्ज में अरुणाचल प्रदेश की दांग वैली से गुजरात के कच्छ के पश्चिमी तट तक का सफर करना है। हमने जोर से चिल्लाकर कहा नामुमकिन। आखिर कैसे एक स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज पर भारत के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर के बीच की 3700kms की दूरी बिना किसी रुकावट के पूरा करेगी? सफर में आने वाली मुश्किलों के बारे में अभी किसी को कुछ पता नहीं और हो सकता है कि ये अर्जुन के सफर में बाधा उत्पन्न करें। इस सफर में फोन को एक मल्टी टास्कर होने पड़ेगा क्योंकि इस डिवाइस का इस्तेमाल अर्जुन नैविगेशन, एंटरटेनमेंट, बुकिंग्स और शानदार प्राकृतिक दृश्य को भी कैमरे में कैद करने के लिए करेंगे। इसका सीधा मतलब हुआ कि इन सभी कामों में फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होगी। लेकिन जैसे ही अर्जुन ने इस चुनौती को स्वीकारा और सफर पर निकले हमें इस बात का अंदाजा हो गया कि Samsung Galaxy M30s की दमदार बैटरी जल्द ही एक और जीत दर्ज करने वाली है। और सोचिए क्या हुआ, इसने कर दिखाया! अर्जुन जब भारत के पश्चिमी तट पर सूर्यास्त देख रहे थे उस वक्त उनके फोन की बैटरी बची हुई थी। इस विडियो में आप देख सकते हैं कि इस सफर में क्या कुछ हुआ और अर्जुन ने कैसे साबित किया कि Samsung Galaxy M30s में मौजूद बैटरी हर एक mAh के काबिल है! लेकिन, खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। एक सिंगल चार्ज पर दो सफल #GoMonster चैलेंज के बाद अमित साध ने Samsung Galaxy M30s की बैटरी की ताकत को टेस्ट करने का एक आखिरी और अनोखा तरीका निकाला। इस बार उन्होंने एक नहीं, बल्कि देश के तीन बेस्ट गेमर्स को यह चैलेंज दिया। #GoMonster के रडार पर भारत के तीन दिग्गज गेमर सुभाजीत देब उर्फ N.E.R.D गेमिंग, अंकिता सी और रचित यादव उर्फ टेक्निकल गाइज थे। अब #GoMonster चैलेंज अपने आखिरी पड़ाव में आउटडोर से इनडोर आ गया है। हमें इस बात को लेकर शंका थी कि क्या यह ऐक्शन पैक्ड नॉन-स्टॉप गेमिंग टेस्ट को झेल पाएगा, जिसमें जबरदस्त पावरफुल बैटरी की जरूरत पड़ती है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी Samsung Galaxy M30s के monster बैटरी की जीत हुई! तीन बड़े चैलेंज के बाद एक चार्ज पर #GoMonster चैलेंज अब खत्म होने वाला है। इस Monster ट्रेल ने ऊंचे हिमालय में अमित साध की जीत देखी, Monster चेज ने वक्त और मुश्किल इलाकों में अर्जुन की रफ्तार देखी और आखिर में तीन गेमर्स ने एक साथ अपनी सीमा को टेस्ट किया जिसमें वे विजयी हुए। लेकिन इन सारी जीत में आप किसे असली विजेता मानते हैं? जी हां, यह Samsung Galaxy M30s और इसकी 6000mAh की पावरफुल बैटरी ही है जिसके बिना इस अडवेंचर को पूरा कर पाना नामुमकिन था। और सोचिए क्या, हम यहां #GoMonster चैलेंज द्वारा पैदा की गई एक्साइटमेंट से बाहर नहीं आ पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह गेम चेंजिंग पावर पैक्ड हैंडसेट भारत में अपनी एंट्री कर चुका है। और इसके फीचर्स पर जब आप एक नजर डालेंगे तो जान पाएंगे कि वह क्या है जो इसे एक डील ब्रेकर बनाता है। फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को खास तौर से तैयार किया गया है ताकि यह मिलेनियल्स की जरूरतों को सूट करे। इसमें दी गई 6000mAh बैटरी किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में आने वाले बैटरी से कहीं ज्यादा है। यह उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो रोजमर्रा के कामों को बैटरी खत्म हुए बिना पूरा कर सकें। इस फोन को उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो अगल-बगल की दुनिया को कैप्चर करना चाहते हैं। 48MP (मेन)+ 8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (डेप्थ) कैमरा सेटअप के साथ आने वाला यह फोन तीन खास अलग तरह के लेंस से लैस है। इससे आप चाहें तो पैनोरमा शॉट, सुपर स्टेडी विडियोज (EIS के साथ ), शानदार लो लाइट शॉट (नाइट मोड के साथ) या फिर हाइपर लैप्स ले सकते हैं। यह फोन आपको बेस्ड विजुअल एक्सपीरियंस देता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में दिया गया Exynos 9611 पावर प्रोसेसर फोन को काफी स्मूद बनाता है और इससे सभी टास्क को आराम से किया जा सकता है। यह इसे गेमिंग के लिए भी एक आदर्श फोन बनाता है। एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है जो बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। यूनीक मिलेनियल कलर्स के साथ आने के कारण यह फोन सभी जरूरतों को पूरा करता है जो इसे एक पक्का मॉन्स्टर डिवाइस बनाते हैं। तो, अब आप खुद पर काबू रखें और Amazon व Samsung.com पर जाएं क्योंकि आप उस डिवाइस के हकदार हैं जो आपको #GoMonster होने की आजादी देता है। फोन की कीमत Rs. 13,999 (4+64GB) और 16,999 (6+128GB) है। Samsung Galaxy M30s के 29 सितंबर 2019 से और पर सेल में मिलने की उम्मीद है। अपनी आंखें खुली रखिए क्योंकि यही वह डिवाइस है जिसका आपके अंदर के मिलेनियल को लंबे समय से इंतजार था। डिस्क्लेमर: Samsung की तरफ से यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2mvFsET
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages