बॉलिवुड ऐक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोमवार यानी 23 सितंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल अकाउंट पर शेयर की। ब्रिटिश मॉडल ने बेटे और मंगेतर George Panayiotou के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करने के बाद अब एमी बेटे को लेकर पहली बार बाहर निकलती दिखीं। बेटे का नाम उन्होंने एंड्रियास रखा है। एमी ने बेटे के साथ पहली आउटिंग की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं। एक तस्वीर में Andreas कार में सोता हुआ दिख रहा औप मां ने बेटे की उंगलियां पकड़ रखी हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बड़ा ही फिल्मी कैप्शन दिया है, जिसपर लिखा है, 'Baby’s first day out' और दूसरी तस्वीर में बेटे के साथ मैचिंग आउटफिट में दिख रही हैं एमी। उसे गोद में लेकर खड़ी वह सेल्फी लेती दिख रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी एमी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहीं और अक्सर अपने बेबी बम्प के साथ तस्वीरें और अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अपडेट देती रहती थीं। हाल ही में अपने बेबी शावर का विडियो भी एमी ने अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पेट में पल रहा बच्चा बेबी बॉय है। कुछ समय पहले भी उन्होंने शेयर की थी कुछ तस्वीरें बता दें, एमी जनवरी में अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ इंगेज हुई थीं। दोनों एक-दूसरे को 2015 से जानते थे। पिछले साल वैलन्टाइन्स डे के मौके पर '2.O' ऐक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और अपने रिलेशनशिप के बारे में दुनिया को बताया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2nojWlC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment