Samsung M30s की बैटरी टेस्ट करने का खुला चैलेंज - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 5 September 2019

Samsung M30s की बैटरी टेस्ट करने का खुला चैलेंज

Galaxy M-सीरीज के लॉन्च के साथ ही Samsung ने साफ कर दिया कि यह इसे युवाओं के लिए लाई गई है। प्रोसेसर से लेकर बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले तक M-सीरीज के डिवाइसेज बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स से लैस हैं, जिससे यंग यूजर्स को पावर-पैक्ड एक्सपीरियंस मिल सके। आम धारणा के विपरीत युवा सिर्फ कॉफी, ऐवकाडो टोस्ट और मैन बन्स (हालांकि, ऐसा कभी-कभी लगता है) के ही शौकीन नहीं हैं, बल्कि टेक्नॉलजी से जुड़े युवा एजुकेटेड, कॉन्फिडेंट और एक-दूसरे से 'कनेक्टेड' भी हैं। करीब 92 फीसदी मिलेनियल्स के पास स्मार्टफोन है और वे आंख मूंदकर प्रॉजक्ट पर भरोसा नहीं करते हैं। युवा उनके लिए डिजाइन किए गए स्मार्टफोन्स को ट्राइ करते हैं और अगर वह फास्ट और इजी न हो तो अगले डिवाइस की ओर बढ़ जाते हैं। Samsung M-सीरीज युवा यूजर्स की जरूरतों और बदलते ट्रेंड के साथ चल रही है और गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए नया M30s लेकर आ रही है। जल्द लॉन्च होने जा रहे Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन की बैटरी 6000mAh की है और यही वजह है कि ब्रैंड ने इसे 'Monster' नाम दिया है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ ही डिवाइस में गेमिंग, बिंगिंग, क्लिकिंग और मल्टीटास्किंग सबकुछ दमदार होने वाला है, जो किसी भी शानदार स्मार्टफोन में होना चाहिए। इतना ही नहीं, Samsung ने इसके लिए #GoMonster ऑन 1 चार्ज चैलेंज भी सिलेब्स को दिया है, जिसमें डिवाइस की 6000mAh की बड़ी बैटरी का सही मायने में टेस्ट होगा। कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर विडियो के मुताबिक, पांच अलग-अलग सिलेब्रिटीज वन-चार्ज के बाद Samsung Galaxy M30s को इस्तेमाल करेंगी और अलग-अलग वक्त, लोकेशंस और सिचुएशन में फोन की धांसू बैटरी का सही मायने में टेस्ट होगा। देखने वाली बात होगी कि क्या डिवाइस इस टेस्ट को पूरा कर पाता है। सामने आए टीजर विडियो से डिवाइस से उम्मीद और बढ़ जाती है, जिसमें सिलेब्स को Galaxy M30s के साथ कई डेयर परफॉर्म करने हैं और सबकुछ उनके खिलाफ है। सामने आया है कि सिलेब्स के लिए यह चैलेंज तीन हिस्सों में होगा और हर हर पड़ाव पिछले वाले के मुकाबले ज्यादा मुश्किल और चुनौतियों से भरा होगा। अलग-अलग पर्सनालिटीज इन चैलेंजेस से गुजरेंगी और आगे बढ़ेंगी। सामने आ रही हर नई जानकारी से पता चल रहा है कि यह चैलेंज रोमांचक होने वाला है। Samsung की ओर से तो इसकी शुरुआत कर दी गई है लेकिन अब तक सामने नहीं आया है कि इस चैलेंज में कौन साबित करेगा कि डिवाइस की बैटरी वाकई एक Monster है। भारत में इस सप्ताह लॉन्च होने जा रहे Galaxy M30s से जुड़े कई कयास लगाए जा रहे हैं और 6000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन एआई इनेबल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 6000mAh जितनी बैटरी के साथ मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च होने जा रहे इकलौते डिवाइस को M-सीरीज के बाकी फोन्स की तरह और ई-कॉमर्स साइट पर खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस में Samsung नया Exynos प्रोसेसर देने वाली है, जो M-सीरीज के किसी डिवाइस में अब तक देखने को नहीं मिला है। Samsung ने अब तक इस सीरीज में Galaxy M10, M20, M30 और M40 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी की M-सीरीज पहले ही लाखों यूनिट्स की सेल के साथ नए रेकॉर्ड बना चुकी है, जबकि ये केवल ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऐमजॉन पर 2019 में यह सीरीज बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन सीरीज बनी है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करने वाले गैजेट्स पसंद हैं तो इस सीरीज के नए डिवाइस Galaxy M30s के लिए भी जगह बना लीजिए और बैटरी से जुड़े Samsung के Monster चैलेंज पर भी नजर रखिए। कोई शक नहीं कि बाकी ब्रैंड्स के बीच Samsung Galaxy M30s से यूजर्स को बड़ी उम्मीदें हैं और इसे खुद को साबित करना होगा। Samsung इसकी तैयारी में भी दिख रहा है और जिस अंदाज में #GoMonster चैलेंज लेकर आया है, फिलहाल सभी की नजरें चैलेंज पर होंगी और देखना होगा कि कौन इसकी बैटरी को सबसे बेहतर साबित कर पाता है। डिस्क्लेमर: Samsung की तरफ से यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2POrNH1
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages