SamsungM30s अमित साध के चैलेंज का साथी - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 September 2019

SamsungM30s अमित साध के चैलेंज का साथी

स्मार्टफोन मेकर Samsung अपने #GoMonster ऑन वन चार्ज चैलेंज के साथ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात से जुड़े सवाल देखने को मिल रहे हैं कि क्या वाकई सिंगल मोबाइल चार्ज पर कोई एडवेंचर और चुनौतियों से भरी यात्रा पर दो दिन से ज्यादा वक्त के लिए जा सकता है। और इन सवालों को गलत भी नहीं कहा जा सकता। भला आखिरी बार कब आपने बिना 'बैटरी लो' साइन की परेशानी के छुट्टियों का मजा लिया? लेकिन पॉप्युलर ऐक्टर और एंटरटेनर अमित साध ने पूरे दिल से यह चैलेंज एक्सेप्ट किया और की 6000mAh बैटरी का ऐसे ही सफर पर टेस्ट किया। अगर आप अमित के साथ उनकी यात्रा को ऑनलाइन फॉलो कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि Samsung Galaxy M30s में मिलने वाली Monster बैटरी के साथ उन्हें लेह से हैनले तक की डेयरडेविल राइड करनी थी। जिन लोगों ने अमित का यह सफर मिस कर दिया है, कोई बात नहीं, हम आपको साथ लेकर चलते हैं। आइए बताते हैं कि अमित का यह सफर कैसा रहा। पहले बताना जरूरी है कि Samsung ने सबसे बड़े और कूल चैलेंजेस में से एक अनाउंस किया है और सिलेब्रिटीज को एक डेयर दिया है, जो उन्हें वन चार्ज पर #GoMonster चैलेंज पर लेकर जाएगा। टेक कंपनी ने पॉप्युलर टीवी और मूवी स्टार अमित साध को यह चैलेंज दिया, जिसमें उन्हें लेह से राइड करते हुए हैनले स्थित भारत की सबसे ऊंची एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी तक जाना था। अमित एडवेंचर लवर हैं और उन्हें बाइक भी पसंद हैं, इसलिए उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अपना एडवेंचर शुरू किया। इस सफर के दौरान उनका एकलौता साथी बना, Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन। अमित ने अपना सफर लेह से शुरू किया और तड़के ही Samsung Galaxy M30s के साथ चल पड़े, जब इसकी 6000mAh बैटरी 100% चार्ज थी और उनका मॉन्सटर चैलेंज शुरू हुआ। उनका रास्ता साफ था लेकिन सड़कें नहीं। लेह की पहाड़ी वादियों में अपना सफर करते हुए साध पैंगोंग त्सो पहुंचे और वहां से Samsung Galaxy M30s के ट्रिपल कैमरा से क्लिक की गईं कुछ शानदार तस्वीरें और खूबसूरत झील के विडियो शेयर किए। दूसरे दिन अमित साध का सफर शुरू हुआ और पैंगोंग त्सो से निकलकर वह चुसुल पहुंचे और एक छोटा ब्रेक लिया। यहां अपने खाने के ऑर्डर का इंतजार करने के दौरान अमित ने मॉन्सटर टेस्ट की लिमिट को पुश करने की कोशिश की और Samsung Galaxy M30s पर थोड़ी देर लाइट गेमिंग भी की। अब बची 35% बैटरी के साथ उन्होंने हैनले की यात्रा शुरू की। नए Samsung Galaxy M30s के Exynos प्रोसेसर और sAmoled डिस्प्ले ने उनके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना दिया। लगातार गेमिंग, नेविगेशन और फोटोज क्लिक करने के बावजूद Samsung Galaxy M30s इस चैलेंज को पार कर गया। विश्वास नहीं हो रहा? अमित ने क्या कहा आपको बताते हैं। लंबे और रोमांच से भरे मॉन्स्टर ट्रेल के बाद अमित आखिरकार हैनले में समुद्र तक से 14,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित भारत की सबसे ऊंची ऑब्जर्वेटरी तक पहुंच गए। पहाड़ी रास्तों पर भारत के दूसरे सबसे ऊंचे गाड़ी चला सकने लायक रास्ते पर, चांग-ला पास (ऊंचाई 17,590 फीट) और खूबसूरत पैंगोंग झील से होते हुए आखिरकार वह अपनी मंजिल तक पहुंच गए लेकिन क्या Samsung Galaxy M30s की मॉन्सटर बैटरी उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाई? बेशक, ऐसा ही हुआ! कई बेहतरीन स्टोरीज, सेल्फीज, विडियोज और लंबे गेमिंग सेशंस के बावजूद बैटरी (चार्ज 21%) ने उनका साथ नहीं छोड़ा। अमित ने इसके बाद मॉन्क बच्चों के साथ कुछ देर फुटबॉल भी खेली। उनका दिन भारत की सबसे ऊंची ऑब्जर्वेटरी से शानदार और खूबसूरत नजारे लेते हुए खत्म हुआ, जब उनकी बैटरी 12% पर थी। Samsung Galaxy M30s उनकी रोमांचक यात्रा का सबसे अच्छा साथी रहा और अमित साध ने #GoMonster चैलेंज एक चार्ज में पूरा किया। मॉन्सटर बैटरी वाला यह क्लासी स्मार्टफोन और पर सेल के लिए उपलब्ध होगा, तो आपका पता है कि इस सफर की कहानी पढ़ने के बाद आपको कहां जाना है। अमित साध का #GoMonster चैलेंज भले ही यहां खत्म हो गया है, अगला नंबर फेमस पर्वतारोही और एक्सप्लोरर अर्जुन वाजपेयी का है। उनका सफर भी इसी तरह रोमांचक होगा और क्या अर्जुन चैलेंज एक्सेप्ट करेंगे? Samsung Galaxy M30s अगला सफर कहां तक तय करेगा, जानने के लिए जुड़े रहें। डिस्क्लेमर: Samsung की तरफ से यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PWMQHp
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages