ने इस वक्त सबका ध्यान खींच रखा है, इसकी वजह है उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन। शूजित सरकार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में वह सरदार के रोल में नजर आएंगे। इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए फिजीक पर काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने 3 महीने में 13 किलो वजन कम कर लिया है। यह मेहनत उन्होंने उधम सिंह के जवानी के दिनों के रोल में फिट दिखने के लिए की है। प्रॉजेक्ट से जुड़े एक सोर्स ने बताया इस बात की पुष्टि एक डेली को दिए इंटरव्यू में की। सोर्स ने बताया कि यह काम इतना आसान नहीं था लेकिन वह अपना वजन कम करने के लिए डटे रहे क्योंकि उन्हें 20 के आसपास दिखना था। विकी पंजाबी हैं तो जाहिर सी बात है कि खाने पर कंट्रोल करना उनके लिए मुश्किल था। इसके लिए उन्होंने ट्रेनर के साथ काफी मेहनत भी की है। पतला दिखने के लिए उनके पास और कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं था। विकी जल्द ही 25 दिन के शेड्यूल के लिए अमृतसर जाएंगे। बाकी का हिस्सा शूट करने के लिए उन्हें फिर से वजन बढ़ाना होगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2p57Ezz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment