के घर में दूसरे ही दिन कॉन्टेंस्टेंट्स के बीच झगड़ा शुरू हो चुका है। खाने को लेकर पहली लड़ाई भी हो गई और यह लड़ाई थी सिद्धार्थ शुक्ला और स्क्रिप्ट राइटर सिद्धार्थ डे के बीच। खाने के बंटवारे को लेकर घर के पुरुषों में झगड़ा हो गया। डे ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि वे लाइमलाइट में आने के लिए फेक फाइट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। जहां डे चाहते हैं कि खाना बराबरी से बांटा जाए वहीं शुक्ला चाहते हैं कि सब अपनी प्लेट का खाना खाएं और खत्म होने के बाद उसी हिसाब से दोबारा लें क्योंकि खाना ज्यादा नहीं है। शुक्ला कहते हैं कि डे का दिमाग छोटा है वहीं डे कहते हैं कि जबरदस्ती का झगड़ा न करें। पहले दिन असीम रियाज और पारस छाबड़ा के बीच लड़ाई हुई थी। पारस और सिद्धार्थ की असीम से लड़ाई होती है क्योंकि वह रैप गाते वक्त गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पारस आरती से कहते हैं कि असीम अटेंशन सीकर हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2o7fCrf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment