इस वीक गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' जिसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां इसी फिल्म के साथ रिलीज़ हुई फिल्म 'जोकर' ने 5.75 करोड़ रुपए और 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं अकेले 'वॉर' ने 50 करोड़ की कमाई कर सबको झटके में धराशाई कर दिया। यहां तक कि फिल्म ने 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की ओपनिंग कमाई (48.27 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया और इससे 2 करोड़ ज्यादा कमा गई, जबकि उस फिल्म के मुकाबले यह कम स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। बता दें कि 'वॉर' (हिन्दी) 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। 50 करोड़ की कमाई तो केवल हिन्दी वर्जन में हुई है। इसमें बाकी अन्य भाषाओं की कमाई शामिल नहीं है, जो 55 करोड़ तक पहुंच सकती है। ऐक्शन से भरपूर इस फिल्म के बजट की बात करें तो यह लगभग 200 करोड़ रुपए है। फिल्म में रितिक और टाइगर ने ऐक्शन के मामले में अब तक का अपना बेस्ट दिया है। हां अगर कहानी दमदार होती,तो किसी भी हॉलिवुड की फिल्म को टक्कर देने में समर्थ रहती। कहानी है एक सीक्रेट सोल्जर कबीर यानी रितिक रोशन की, जो देशभक्ति की राह में टाइगर श्रॉफ यानी खालिद की मदद लेता है। ऐक्शन फिल्मों के शौकीन के लिए यह धमाकेदार है। फिल्म में रितिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, दिशिता सहगल भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2o5fEQP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment