सैफ अली खान और करीना कपूर को बॉलिवुड में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल कपल माना जाता है। इन दोनों की ही तरह इनका बेटा तैमूर भी सबसे ज्यादा स्टाइलिश और पॉप्युलर स्टारकिड है। वैसे सैफ का मानना है कि स्टाइलिश के अलावा उनका तैमूर नेचर बेबी ज्यादा है। हाल में हमारे सहयोगी चैनल 'जूम टीवी' से बात करते हुए सैफ ने कहा कि तैमूर के ऊपर नेचर का ज्यादा असर है। उन्होंने कहा, 'तैमूर को पटौदी जैसी जगह पसंद है जहां उसे खूब सारे फार्म के जानवर दिखाई देते हैं। जब भी वह विदेश में होता है तो वह हमेशा चिड़ियाघर जैसी जगहों पर जाना पसंद करता है। वह एक नेचर बेबी है। वह हमेशा इधर-उधर नंगे पांव घूमता रहता है और यही मैं भी हमेशा से चाहता था कि मेरा बेटा ऐसा ही हो।' वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अपनी अगली फिल्म 'लाल कप्तान' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसमें वह एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा सैफ, अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'जवानी जानेमन' में भी नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2InbsTz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment