यंगस्टर्स के पसंदीदा ऐक्टर टाइगर श्रॉफ पहली बार अपने गुरु रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। टाइगर ने हमसे एक खास बातचीत में शेयर किया अपना यह अनुभव: टाइगर, आप एक अच्छे-खासे सुविधा-संपन्न परिवार में पले-बढ़े हैं। क्या जिंदगी में आपको किसी ‘वॉर’ से गुजरना पड़ा है?मेरे लिए ‘वॉर’ यही था कि चूंकि मैं इतने बड़े स्टार का बेटा हूं, तो मुझे अपने को पिता जी से अलग साबित करना था। मेरे लिए यही एक वॉर था कि मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान कैसे बनाऊं? क्योंकि आजकल तो इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की इतनी बातें होती हैं कि मुझे यह डर था कि यार, मैं अपने को कैसे साबित करूं कि मेरा स्ट्रगल भी अलग है। मैं जो करता हूं, वह पापा से बहुत अलग है। पापा एक अलग इंडिविजुअल हैं। मैं कभी उनकी तरह चाहकर भी बन नहीं सकता हूं। आपके पापा ने बताया कि वह आपके साथ एक फिल्म करना चाहते है। जबकि, आप इससे बचते हैं। क्या ऐसा कोई ऑफर आया है?जाहिर है, वह तो चाहेंगे ही, क्योंकि वह सबको दिखाना चाहते हैं कि बाप आखिर बाप ही होता है। हालांकि, अभी हमारे पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं आई है, जिसमें हम दोनों काम कर सकें। भविष्य में अगर कोई ऐसी कहानी आई, तो देखेंगे। आपको इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो गए। इस इंडस्ट्री ने किसी मायने में आपको बदला?मेरे लिए यह एक एजुकेशनल जर्नी रही। मैंने अपने करियर में बहुत जल्दी सफलता और असफलता दोनों देखी। काफी कुछ सीखने को मिला। मेरे पापा हमेशा बोलते हैं कि यहां सबकी बात सुनो, ज्यादा बोलो मत, तो मैं हमेशा यही बात दिमाग में रखकर हर रोज एक कदम आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं। सिद्धार्थ आनंद के साथ आप 'रैंबो' भी कर रहे हैं। आपको लगता है कि उनके निर्देशन में एक और फिल्म करने का फायदा 'रैंबो' में भी होगा?बिल्कुल! सिद्धार्थ सर के साथ इस फिल्म में काम करने के बाद उनमें मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया। मैं उन्हें अब केवल एक डायरेक्टर नहीं मानता हूं। इस फिल्म से वह मेरे दोस्त भी बन गए हैं। उन्होंने इस फिल्म में हाथ पकड़कर मुझे एक लड़के से आदमी में ढाला, तो मैं उनके साथ रैंबो करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। संजय दत्त ने पिछले दिनों आपको 'खलनायक' का सीक्वल ऑफर करने की बात कही है। आप तैयार हैं इस फिल्म के लिए?मैं संजू सर से कई बार मिल चुका हूं। कई बार हमने बातें की हैं। मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। हालांकि, ऐसी कोई फिल्म हमने कन्फर्म नहीं की है, लेकिन भविष्य में मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगा। यह मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात होगी। 'बागी' एक बेहद कामयाब फ्रेंचाइज बन चुकी है। आप उसका तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, तो कोई प्रेशर है?बिल्कुल प्रेशर है, क्योंकि 'बागी 2' तो कहीं और ही चली गई। हमें खुद आज तक विश्वास नहीं होता है कि 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ कमाए। अब हमें उससे ऊपर जाने की कोशिश करनी होगी, जो हमारे लिए एक चैलेंज बन चुका है। 'बागी' का एक स्टैंडर्ड बन चुका है और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि दर्शकों ने बागी फ्रेंचाइज को इतना पसंद किया है। आपकी पिछली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। आपके मानकों पर वह कितनी खरी उतरी?मुझे तो शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया। मेरे लिए वह एक हल्की-फुल्की सी मूवी थी। उस टीम के साथ काम करना मेरे लिए मजेदार एक्सपीरियंस रहा। आपने पहली बार अपने गुरु रितिक रोशन के साथ काम किया। उनके साथ काम करते वक्त एक्साइटेड थे या नर्वस थे?अभी तो मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, क्योंकि मेरा सपना सच हो गया। मैं रितिक सर को अपना आइडल मानता हूं। जो भी मैं करता हूं, डांस या ऐक्शन, मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं, तो बहुत एक्साइटमेंट थी। साथ ही नर्वस भी था कि मैं इतने स्थापित ऐक्टर के साथ काम कर रहा हूं, तो उन्हें मैच कर पाऊंगा या नहीं। एक स्टूडेंट अपने गुरु को टक्कर दे पाए, यह मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। उस पर आपका गुरु रितिक रोशन हो, तो वह और भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि मैं ऐक्टिंग स्कूल में हूं। रितिक सर ने मुझे काफी कुछ सिखाया, काफी मदद की। यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ सर (सिद्धार्थ आनंद) के साथ मेरे कुछ सीन डायरेक्ट भी किए। मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2oCZ3Uk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment