वो दिन लद गए जब मिलेनियल्स की पीटर पैन सिंड्रोम (बड़ा ना होने की इच्छा) के लिए निंदा की जाती थी। हां, ये अभी भी अपने वर्कस्टेशन्स के लुक और फील को खेलने-कूदने की जगह के तौर पर देखते हैं और चाहते हैं कि उनके लिए कोई और खाना पकाए और जगह-जगह घुमाने ले जाए, लेकिन जब टेक्नॉलजी की बात आती है, तो ये मिलेनियल्स बड़े बन जाते हैं। ये हर साल लाखों खर्च करते हैं और देश के हर सेक्टर में काम कर रहे हैं। एक ऐसी पीढ़ी जिसने कभी पेजर भी नहीं देखा वो स्मार्टफोन्स को लेकर काफी एक्साइटेड रहती है और औसतन एक दिन में 157 बार अपने स्मार्टफोन्स को चेक करती है। ये थोड़ी बड़ी उम्र के यूजर्स से पांच गुना ज्यादा है। कमाल की बात है, इस नंबर के हिसाब से देखा जाए तो इनके स्मार्टफोन्स की बैटरी का बड़ा होना भी जरूरी है। ये बैटरी इतनी बड़ी होनी चाहिए कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सके बिल्कुल की तरह जिसकी 6,000mAh की पावरफुल बैटरी इस वक्त मार्केट में सबसे दमदार है। इस बीच, जहां दूसरे स्मार्टफोन ब्रैंड्स अब भी मिलेनियल्स के लिए प्रॉडक्ट्स बनाने और मार्केट करने के तरीके तलाश रहे हैं। वहीं, सैमसंग ने एक कदम आगे बढ़ाया है और जेनरेशन Z के साथ हाल में एडल्ट हुए लोग, जिनकी परचेजिंग पावर लगातार बढ़ेगी, उनकी पसंद को समझा है। ये दोनों कैटिगरीज हर चीज तक आसान पहुंच की अभ्यस्त है, इसमें फूड से लेकर कैब्स और एंटरटेनमेंट है। इनके लिए स्मार्टफोन्स एक लग्जरी नहीं, बल्कि इनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिससे वे अपने रोजमर्रा के काम करते हैं। यही कारण है कि सैमसंग इस पीढ़ी के यूजर्स तक पहुंचा जिन्हें इस वक्त बाजार में मौजूद हर दूसरे मॉडल्स की भरमार से अलग कुछ नया चाहिए। ये मॉडल्स साइज, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा, डिजाइन और बैटरी लाइफ में एक जैसे ही हैं। Samsung Galaxy M30s इन सभी से अलग है। मिलेनियल्स को सबसे ज्यादा पसंद है इंडिविजुऐलिटी सैमसंग की ब्रैंड इमेज से प्रेरित मिलेनियल्स की सोच को ध्यान में रखकर बनाया गया यह नया स्मार्टफोन लाइफ को एक्सप्लोर करने और #GoMonster के लिए जरूरी कंपोनेंट्स उपलब्ध कराता है। बैटरी आज की कनेक्टेड जेनरेशन को जो चीज सबसे ज्यादा परेशान करती है वह है सीमित बैटरी। ऐसे किसी फोन को ढूंढना काफी मुश्किल है जो उनके रोमांटिक अडवेंचर और कभी ना खत्म होने वाले कल्चरल कंजंप्शन के दौरान उनका साथी बना रहे। इन यूजर्स के लिए Samsung Galaxy M30s अपने 6000mAh की मॉन्स्ट्रस बैटरी के साथ हाजिर है जो एक बार चार्ज करने पर 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक देता है। साथ ही Samsung Galaxy M30s की बड़ी बैटरी के बावजूद हल्का वजन इसे गेमर्स के लिए भी एक शानदार स्मार्टफोन बनाता है। इसकी 8.9mm की थिकनेस, 188 ग्राम का वजन और गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन गेमिंग मैराथन्स के लिए जबरदस्त ग्रिप देती है। Samsung Galaxy M30s की बैटरी के दमखम की केवल बातें नहीं की जा रहीं बल्कि इसे साहसी अडवेंचरर्स ने भी टेस्ट किया है। पॉप्युलर ऐक्टर, बाइकिंग के शौकीन अडवेंचर जंकी अमित साध को सबसे पहले सैमसंग द्वारा एक चार्ज में #GoMonster चैलेंज दिया गया। इसमें उन्हें लेह से हैनले की दूरी Samsung Galaxy M30s के सिंगल चार्ज के साथ पूरी करनी थी। इसका सीधा मतलब था कि उन्हें दो दिन में खराब रास्तों, लैंडस्लाइड, खतरनाक ऑफ-रोड और जानलेवा मौसम के बावजूद इस सफर को पूरा करना था। एक सोशली कनेक्टेड इंसान के तौर पर फोन की बैटरी बचाने के लिए उसे इस्तेमाल न करना उनके लिए नामुमकिन था। तो क्या मॉन्स्टर बैटरी इस चैलेंज में फेल हो गई? जानने के लिए देखें: आपने अमित साध के सफर में फोन की परफॉर्मेंस को देखा। नॉन-स्टॉप अडवेंचर क्या होता है इसे समझने के लिए अब आप इसके अगले टेस्ट को देखिए जिसे पेशेवर पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने लिया। कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ फोन का 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और अपर्चर f/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फोटो हैप्पी अडवेंचरर के लिए परफेक्ट है। रुकिए, यहां अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का एक तीसरा कैमरा भी मौजूद है जो इनोवेटिव डिजाइन के साथ कैजुअल फटॉग्रफर्स को प्रो-ग्रेड शॉट लेने की सहूलियत देता है। Samsung Galaxy M30s के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी के साथ ही प्रफेशनल शूटिंग को तो बेहतर बनाता ही है, साथ ही यह कई शानदार एडिटिंग मोड्स भी देता है। इसकी डाइनैमिक ऑटोफोकस टेक्नॉलजी फोटो को काफी डेप्थ, क्लैरिटी और क्रोमैटिक रेंज के साथ क्लिक किया जा सकता है। परफॉर्मेंस ये दो विडियो इस बात का सबूत हैं कि आखिरकार जब रबर सड़क से मिलता है तो यह फोन अपने ओनर की डिजिटल लाइफ को बनाए रखता है। इंटरनेट ब्राउज किया गया, मेसेज भेजे गए, पोस्ट्स को अपडेट रखा गया। यह सब Samsung Galaxy M30s की बदौलत ही मुमकिन हो पाया जो डेली परफॉर्मेंस का बादशाह है और मिलेनियल्स की ऐक्टिविटीज को समझता है। फोन में 1.7Ghz का ऑक्टा-कोर Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है जिसके 4 कोर 1.7GHz पर और 4 कोर 2.3GHz पर क्लॉक किए गए हैं। यह ऐप्स को स्मूदली काम करने में मदद करते हैं वह भी तब जब एक साथ कई ऐप्स रन कर रहे होते हैं। ये सारी ऐक्टिविटी फोन के जबरदस्त sAMOLED डिस्प्ले पैनल पर दिखती हैं जो 6.40 इंच (16.21) डिस्प्ले पर 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन का UI ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड है और यह 64जीबी और 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये सारे फीचर आपको क्या दे रहे? एक ऐसा फोन जो आपके फेवरिट विडियो गेम से भी ज्यादा देर तक चले। यह कोई आम दिन नहीं कि कोई स्मार्टफोन कई घंटों की हेवी गेमिंग के बावजूद भी मजबूती से डटा रहे। हैंडसेट शानदार सफायर ब्लू, ओपल ब्लैक और पर्ल वाइट कलर और दो मेमरी ऑप्शन 4 GB RAM + 64 GB ROM और 6 GB RAM + 128GB ROM में आता है जो मिलेनियल्स तो अपनी पर्सनैलिटी को हाइलाइट करने का ऑप्शन देता है। व्यूइंग एक्सपीरियंस तो आज भी अगर किसी फोन में शानदार स्क्रीन और डिस्प्ले पैनल मौजूद है, लेकिन वह कई घंटे तक HD कॉन्टेंट के स्ट्रीन नहीं कर पाता तो क्या वह आपके लिए सही है? यह वाकई शर्म की बात है कि 2019 में भी कई सस्ते और हाई-एंड HD स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम विडियोड और गूगल प्ले को सब्सक्रिप्शन पैक के बावजूद भी सपॉर्ट नहीं करते। इसका कारण जानते हैं आप? इसका एक ही कारण है कि ये डिवाइस Widevine DRM level 1 (L1) सर्टिफिकेट के साथ नहीं आते जो सभी प्रमुख HD कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स के लिए जरूरी हैं। सोचिए क्या, Samsung Galaxy M30s में यह सबकुछ है। नेटफ्लिक्स आपसे पूछता है 'क्या आप अभी भी देख रहे हैं?' 29 सितंबर 2019 से और पर मिल रहा M30s केवल एक फोन नहीं है जिसे मिलेनियल्स इंजॉय करें बल्कि यह एक फोन है जिसे पूरे दिल से बनाया गया है ताकि यह उन्हें वह सबकुछ दे जो वे चाहते हैं। बेस्ट-इन-क्लास परफॉर्मेंस, शानदार डिजाइन, कई दिनों की बैटरी लाइफ और पावरफुल कैमरा सिस्टम सच में सब को #GoMonster के लिए चैलेंज कर रहा है। क्या आप लेंगे यह चैलेंज? डिस्क्लेमर: Samsung की तरफ से यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने तैयार किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2opLvLN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment