
हाल ही में की फिल्म '' रिलीज़ हुई। सोशल मीडिया और फिल्म समीक्षकों ने फिल्म की जमकर आलोचना की, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बाजी मार ली है। 'हाउसफुल 4' ने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब अभिनेता की कॉमिडी फिल्म '' रिलीज़ के लिए तैयार है। सोशल मीडिया में 'हाउसफुल 4' की लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए 'पागलपंती' की टीम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक स्लोगन बनाया है कि 'पागलपंती' के दौरान आप अपना दिमाग बिल्कुल न लगाएं। हमसे हुई खास बातचीत में जॉन अब्राहम ने यह भी साफ कहा कि फिल्म को लेकर हो रही बुराई को इग्नोर करना चाहिए, 'हाउसफुल 4' की तमाम लोगों ने खूब बुराई की, लेकिन मोटी कमाई कर फिल्म ने सबका मुंह बंद कर दिया है। पागलपंती की समीक्षा नहीं की जा सकती हैजॉन अब्राहम बताते हैं, 'हमारी फिल्म पागलपंती की समीक्षा नहीं की जा सकती है। हमने फिल्म के प्रमोशन में बार-बार कहा है कि इस फिल्म को देखते समय दिमाग मत लगाना। आज-कल मीडिया में एक तरह की नेगेटिविटी है, खास तौर पर सोशल मीडिया में, हमारी यह फिल्म उस नेगेटिविटी को खत्म करके खुशी फैलाने का काम करेगी। पागलपंती में न तो कोई डबल मीनिंग है, न कोई एक्सपोजर है और न ही कोई ब्लड शेड्स हैं। हमारी यह फिल्म 6 साल से 96 तक की उम्र के लोगों के लिए है।' पॉजिटिव चीजों के बाद भी आलोचना होती हैकई सालों बाद कॉमिडी कर रहे जॉन कहते हैं, 'आज के समय में सभी तरह के सिनेमा के लिए जगह है। एक ऐक्टर के तौर पर मैं भी हर जॉनर की फिल्म करना चाहता हूं। टोटल धमाल, और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों की जमकर आलोचना हुई, लेकिन उनकी कमाई के आंकड़ों को देखिए। मेरा कहना है लोग परिवार के साथ जाकर हाउसफुल 4 और टोटल धमाल जैसी फिल्में देखते हैं। मुझे ऐसी ही फिल्मों से जुड़ना है, जिसे पूरा परिवार इंजॉय करता है। आलोचना तो होगी, पॉजिटिव चीजों के बाद भी आलोचना होती है, इस क्रिटिसिजम को एक्सेप्ट करके हमें आगे बढ़ना होता है।' हमें मसाला फिल्में बनाते रहना चाहिएजॉन कहते हैं, 'डेविड धवन, प्रियदर्शन, रोहित धवन, साजिद खान, अनीस बज्मी और रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक हैं, जो इस तरह की मसाला से भरपूर मनोरंजक फिल्में बना रहे हैं, इनकी फिल्मों को पूरा परिवार बहुत पसंद करता है। हमें फिल्में ऐसी बनाते रहना चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए मनोरंजक साबित हों। मैंने काफी समय से ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया था, अब जाकर मुझे यह मौका फिल्म पागलपंती में मिला है।' 'पागलपंती' में जॉन के अलावा इलियाना डिक्रूज, , कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म एक आम आदमी राज किशोर की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका के साथ एक जॉब से दूसरी जॉब में जाता रहता है और हर जगह मुश्किलों में फंस जाता है। लंबे अर्से बाद जॉन अब्राहम कॉमिडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म आने वाले 22 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NmjWNn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment