
ऐक्ट्रेस यामी गौतम का कहना है कि 1990 के दशक की बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस को कॉमिडी करने में महारत हासिल थी। अपनी आने वाली फिल्म ‘बाला’ में यामी एक टिकटॉक स्टार की भूमिका में हैं जिसका नाम परी है। परी को 1990 के दशक के गानों पर परफॉर्म करना अच्छा लगता है। उस दौर के कुछ गानों के ऐतिहासिक पलों या दृश्यों को रीक्रिएट करना परी को बेहद पसंद है। यामी ने कहा, ‘1990 के दशक की अभिनेत्रियां कॉमिडी में माहिर थीं और इसके बाद काफी लंबे समय तक इस स्टाइल में काम करने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया क्योंकि जहां ये (90 के दशक की अभिनेत्रियां) थीं, उस शीर्ष तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन अब पिछले दो सालों से कॉमिडी ने वापसी की है।’ यामी ने आगे कहा, ‘अमर (कौशिक) की आखिरी फिल्म ‘स्त्री’ इस बात का सबूत है कि कॉमिडी लेखन अब महज छोटे-मोटे या झट से कहे जाने वाले चुटकुलों से नहीं है। यह 90 के दशक की उन महिलाओं के प्रति मेरा सम्मान है जिनसे हम सभी ने सीखा है।’ इस किरदार के लिए जिन ऐक्ट्रेसेस को चुना है, उनमें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और जूही चावला हैं जिनकी फिल्में ‘चालबाज’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’, हमेशा से ही यामी की पसंदीदा रही हैं और जिसने उन्हें हंसाया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2pQ4obI
via IFTTT
No comments:
Post a Comment