अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए भी बॉलिवुड के 'खिलाड़ी' फेमस हैं। अब, अक्षय कुमार ने पीठ की चोट और बुखार होने के बावजूद अपनी अपकमिंग फिल्म ' के प्रोमोशनल सॉन्ग के लिए शूटिंग की। अक्षय कुमार को कुछ महीने पहले वर्कआउट सेशन के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। इसके बाद फिल्म सेट पर एक फिजियोथेरेपिस्ट रहता था। अक्षय कुमार ने शेड्यूल से पहले ही शूटिंग पूरी कर ली। अक्षय कुमार के पीठ दर्द और बुखार की शूटिंग में बारे में फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि शूटिंग से पहले रात में बुखार था और हमें उम्मीद नहीं थी लेकिन अक्षय कुमार ने काम करके चौंका दिया। शूटिंग के बाद भी वह दर्द में थे। मैंने उनके 25 साल के करियर में काम के बारे में कहानियां सुनी थीं लेकिन पहली बार देखना आश्चर्यजनक था। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी हैं। 'गुड न्यूज' दो कपल की कहानी है जो जल्द ही पैरंट्स बनने वाले हैं लेकिन यह दोनों कपल एक अजीब परिस्थिति में ही फंस जाते हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XI3TgF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment