'गली बॉय' को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में 92वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था। 'गली बॉय' को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एफएफआई ) ने ऑस्कर में भेजा है। इस साल करीब 27 फिल्में ऑस्कर की इस दौड़ में शामिल थीं, लेकिन सर्वसम्मति से 'गली बॉय' को चुना गया। 2 बार नैशनल अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त कर चुके जाने-माने ऐक्टर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर और राइटर आर पार्थिबन ऑस्कर के नॉमिनेशन में 'गली बॉय' के चुनाव से बेहद अपसेट हैं। दरअसल, आर पार्थिबन ने भारत से ऑस्कर नॉमिनेशन के फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास अपनी फिल्म 'Oththa Seruppu Size 7 (Single Slipper Size 7) को भेजा था, लेकिन फेडरेशन ने 'गली बॉय' का चुनाव किया। आर पार्थिबन इस समय गोवा के पणजी में चल रहे भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( इफ्फी 2019 ) में अपनी फिल्म 'Oththa Seruppu Size 7 (Single Slipper Size 7 लेकर आए हैं। इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म की खास बात यह है कि पूरी फिल्म में आर पार्थिबन ही अकेले अभिनेता हैं। फिल्म के अन्य किरदारों की आवाज आएगी, लेकिन परदे पर सिर्फ पार्थिबन ही नजर आएंगें। फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट, डायरेक्शन और ऐक्टिंग का पूरा काम खुद पार्थिबन ने ही किया है। फिल्म के निर्माता भी वह खुद हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक रेसुल पुकुट्टी ने किया है। 'गली बॉय' 8 Mile की कॉपी हैनवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में पार्थिबन ने 'गली बॉय' को ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए चुने जाने पर कहा, 'जी हां, मैं सचमुच अपसेट हूं, बहुत ज्यादा अपसेट हूं, क्योंकि मेरी तमिल फिल्म Oththa Seruppu Size 7 ( Single Slipper Size 7 ) की स्क्रिप्ट ऑरिजनल है, कहीं से भी किसी भी तरह की कोई कॉपी नहीं है। मैंने अब तक फिल्म गली बॉय नहीं देखी है, लेकिन मैंने टाइम्स ऑफ इंडिया में पढ़ा था कि गली बॉय हॉलिवुड फिल्म 8 Mile की कॉपी है। हो सकता है गली बॉय अच्छी फिल्म हो। अच्छा है मैं अपना लक अगली बार ट्राय करूंगा।' अपनी फिल्म के सिलेक्ट न होने से अपसेट नहीं हुआ'मैं अपनी फिल्म के सिलेक्ट न होने से अपसेट नहीं हुआ, मुझे तो इस बात का दुःख है कि गली बॉय एक इंग्लिश फिल्म की कॉपी है और उसे ऑस्कर के नॉमिनेशन में भेजा गया है। फेडरेशन ने क्यों किसी भी ऑरिजनल फिल्म को कंसीडर नहीं किया। मुझे लगता है एक अच्छी फिल्म और अच्छी कहानी को प्रोत्साहित करना चाहिए। अगर भारत की ओर से ऑरिजनल फिल्म जाएगी तो ऑस्कर जीतने का मौका बढ़ जाएगा।' मेरी फिल्म का नॉमिनेशन एप्लिकेशन वर्ल्ड ऑस्कर में एक्सेप्ट कर लिया है'फेडरेशन ने जब मेरी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया तो मैं अपनी फिल्म के साथ सीधा अमेरिका पहुंच गया और वहां ऑस्कर की ज्यूरी को 2 हफ्ते तक अपनी फिल्म दिखाई। ज्यूरी ने फिल्म देखने के बाद फिलहाल मेरी फिल्म का नॉमिनेशन एप्लिकेशन वर्ल्ड ऑस्कर में एक्सेप्ट कर लिया है। अगर मेरी फिल्म को भारत की ओर से सिलेक्ट करके भेजा जाता तो यह बहुत खुशी की बात होती, चलिए कोई बात नहीं, कम से कम अगली बार फेडरेशन मेरी फिल्म को मौका दे।' मेरी फिल्म में कई बातें यूनिक हैं'चेन्नई फिल्म फेडरेशन ने एफएफआई को पूछा था कि आपको पार्थिबन की फिल्म पर स्पेशल मेन्शन में भेज सकते थे। मेरी फिल्म में कई बातें यूनिक हैं, जैसे फिल्म का डायरेक्शन, लेखन, ऐक्टिंग, प्रॉडक्शन और बाकी भी कई काम अकेले मैंने किया है। ऐसी एक फिल्म सुनील दत्त जी ने 1964 में बनाई थी, जिसमें वह अकेले ऐक्टर थे। उनके बाद इस तरह की फिल्म किसी और ने नहीं बनाई है, अब जाकर मैंने कोशिश की।' फिल्म अमीरी-गरीबी के बीच की खाई और मनोवैज्ञानिक तनाव को दिखाती है'फिल्म की कहानी अधेड़ उम्र के एक मसिलामणि नाम के सिक्यॉरिटी गार्ड की है, जो चेन्नई के एक चर्चित क्लब में काम करता है। उससे एक हत्या के संदिग्ध के तौर पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं और इसी दौरान गंभीर रूप से बीमार उसका बेटा इन्वेस्टिगेशन रूम के बाहर उसका इंतजार कर रहा होता है। मसिलामणि की हैरान कर देने वाली इस कहानी में अजीबो-गरीब हालात हैं, जिसमें हास्य पैदा होता है और अचानक हाजिर जवाबी पैदा नजर आती है। फिल्म अमीरी-गरीबी के बीच की खाई और मनोवैज्ञानिक तनाव को दिखाती है, जिससे जिंदगी में कई लोग जूझ रहे हैं। फिल्म में बाकी किरदारों को आप सिर्फ उनकी आवाज से महसूस कर पाएंगे।' इस फिल्म से भी नैशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद कर रहा हूं।'फिल्मों में ऐसा काम पहली बार हुआ है, इस तरह के यूनिक काम को सरकार का प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मैं अपनी इस फिल्म से भी नैशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद कर रहा हूं। इस फिल्म के अलावा मैंने 60 और फिल्मों में अभिनय किया है। 12 फिल्मों का निर्माण कर चुका हूं। 1989 में मेरी फिल्म पुधिया पधाई और 1999 में फिल्म हाउसफुल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। तीन कहानियां हैं, जिनमें काम कर रहा हूं। मैं अपनी अगली फिल्म हिंदी में बनाऊंगा, उसके बाद ऑस्कर में भेजूंगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KRY0br
via IFTTT
No comments:
Post a Comment