
अभिनेता इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म '' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान हुई बातचीत में आयुष्मान ने फेम मिलने के बाद मिलने वाले स्टारडम पर बात करते हुए कहा कि वह ध्यान रखते हैं कि उनका दिमाग फेम की वजह से कभी खराब न हो। आयुष्मान की मानें तो शुरुआती दिनों में जब पहली बार लोगों का अटेंशन मिला तो संभाल नहीं पाए थे। मैं खुद को स्टार समझने लगा थाआयुष्मान बताते हैं, 'यह बात साल 2002-2003 की बात है, उन दिनों मैं 17-18 साल का था, एक रिएलिटी शो, जिसका नाम पॉप-स्टार था, उस शो में चंडीगढ़ से मैं एकलौता लड़का था, जो सिलेक्ट हो गया था। लोग मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन देने लगे थे, लड़कियां और लड़के सब बहुत अटेंशन देते थे, तब मैं खुद को स्टार समझने लगा था, उस समय के मिले फेम से मेरा दिमाग खराब हो गया था, मैंने अपना ब्रेकअप भी कर दिया था।' फेम के बाद दिमाग खराब होने कि गलती मैंने बहुत जल्दी कर ली थी'कहने का मतलब है कि मैं उस दौर से गुजर चुका हूं, जब लोग कहते थे कि इसका दिमाग खराब हो गया है। फेम के बाद दिमाग खराब होने कि गलती मैंने बहुत जल्दी कर ली थी, यह अच्छी बात भी है। लोगों का दिमाग कभी भी खराब हो सकता है, इसकी कोई उम्र नहीं होती, 50-60-70 की उम्र, मतलब कभी भी आपका दिमाग खराब हो सकता है।' लोग कहते, वह देखो जो टीवी में आता था, लाइन में खड़ा है'दिमाग जितना जल्दी खराब हो जाए उतना अच्छा है, आप लड़खड़ा कर वापस आ जाते हैं। जब वह रिऐलिटी शो पॉप-स्टार खत्म हो गया, 1-2 साल बीत गए तो सब कुछ बैक टू नार्मल हो गया। अब घर का काम तो करना ही पड़ता था, बिजली का बिल जमा कराने जाता तो लोग मेरी और इशारा करते हुए कहते, वह देखो जो टीवी में आता था, लाइन में खड़ा है।' फेम मिलना आसान है सफलता मिलना मुश्किल 'रोडीज के बाद जब मार्किट से ब्रेड-अंडे लेने जाता तो लोग कहते, वह देखो, रोडीज अंडा लेने आया है। यह फेम वैगरा आपके दिमाग की उपज है। हम अक्सर फेम को सक्सेस के साथ जोड़ देते हैं, वह होता नहीं है। हर इंसान सोचता है कि अगर वह फेमस है तो सक्सेसफुल है, ऐसा नहीं है। फेम सफलता का बाय प्रॉडक्ट है, आप सफल हो गए हैं तो फेमस हो जाते हैं। आज-कल फेम मिलना आसान है सफलता मिलना मुश्किल होता है।' आयुष्मान की फिल्म 'बाला' में उनके अलावा और भी अहम भूमिका में हैं। 'बाला' के ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही उसके साथ एक के बाद एक मुसीबतें जुड़ती जा रही हैं। गाने से लेकर रिलीज़ की तारीख पर होने वाले विवाद के बाद अब इस मूवी पर स्टोरी को चुराने का आरोप लगा है। कमल कांत चंद्रा नाम के डायरेक्टर ने दावा किया है कि 'बाला' में दिखाई जाने वाली स्टोरी उसकी बायॉपिक में से ली गई है। यह फिल्म 8 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33umgaE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment