बहन के बर्थडे पर आलिया ने पोस्ट की तस्वीर - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 27 November 2019

बहन के बर्थडे पर आलिया ने पोस्ट की तस्वीर

आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन की एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि आलिया भट्ट की तरह शाहीन कैमरा फ्रेंडली नहीं हैं और वह फैमिली फंक्शंस या किसी इवेंट की तस्वीरों में शायद ही कहीं नजर आती हैं। आज शाहीन का जन्मदिन है और इस खास मौके पर आलिया ने बेहद प्यारी सा तस्वीर और उनता ही खूबसूरत कैप्शन पोस्ट किया है। आलिया ने शाहीन के साथ अपने बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ उन्होंने दिल को छू जाने वाला पोस्ट भी किया है। आलिया ने लिखा है कि उन्हें अपनी बहन के लिए एक परफेक्ट बर्थडे कैप्शन लिखने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने कहा है, 'मैंने टाइप किया फिर कैंसल किया, फिर मैंने टाइप किया फिर कैंसल किया, और इसकी वजह यह है कि मैं उसकी तरह अच्छी राइटर नहीं और जिस तरह की हम बातें करते हैं वह किसी को समझ नहीं आएगी। जिस तरह का रिलेशनशिप हम आपस में शेयर करते हैं उसकी भाषा मौजूद ही नहीं है।' आलिया ने अपने इस पोस्ट में शाहीन को कैरट यानी गाजर कहकर पुकारा है। उन्होंने लिखा है, 'हैपी बर्थडे स्वीट कैरट।' 12 साल की उम्र में हुईं डिप्रेशन की शिकार आलिया भट्ट के पिता ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहीन छोटी उम्र में ही डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। यह इस स्तर तक बढ़ गया था कि उसने महज 12-13 साल की उम्र में सूइसाइड करने की कोशिश की। यह घटना उनके घर में ही हुई। उन्होंने बताया था कि शाहीन 16 साल की हुईं तब तक उनका डिप्रेशन और बढ़ गया था। फटॉग्रफर ने जब उन्हें बाहर निकलने को कहा शाहीन स्वीकार कर चुकी हैं कि वह बचपन से ही डिप्रेशन का शिकार रही हैं। डिप्रेशन से अपनी लड़ाई को लेकर उन्होंने एक किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स खोले। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने लुक्स के कारण बचपन में भी कितना इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहीन ने बताया कि कैसे वह अपनी बहन आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के साथ जब फोटो खिंचवा रही थीं तब फटॉग्रफर ने उन्हें फ्रेम से बाहर निकलने के लिए कह दिया था। उन्होंने बताया था कि जहां आलिया और पूजा भट्ट गोरी व क्यूट थीं वहीं उनका रंग थोड़ा डार्क था और वह बचपन में थोड़ी मोटी भी थीं। शाहीन ने कहा कि आज भी जब वह उन तस्वीरों को देखती हैं तो उन्हें बहुत बुरा महसूस होता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34oC7bo
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages