अक्षय ने साइन की एक और फिल्म, जानें डीटेल - BOLLYWOOD BOSS TV

bollywood+boss+new+logo+201611+smal

Bollywood and Fashion Portal

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 6 November 2019

demo-image

अक्षय ने साइन की एक और फिल्म, जानें डीटेल

photo-71941324
अगर आज बॉलिवुड में कोई ऐक्टर सबसे ज्यादा बिजी है, तो वह हैं ऐक्टर अक्षय कुमार जो एक के बाद एक कई फिल्में दे रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई और इससे पहले 'मिशन मंगल'। इसके अलावा उनके पास 5-6 फिल्में और हैं। अब खबर है कि अक्षय निखिल आडवाणी की अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। निखिल के साथ अक्षय ने फिल्म 'एयरलिफ्ट' में काम किया था, जो सुपरहिट रही थी। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय और निखिल की यह फिल्म ऐक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी। अक्षय और निखिल के अलावा इस फिल्म से प्रड्यूसर वाशु भागनानी भी जुड़े होंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसमें ढेर सारे इमोशन और हार्ड कोर ऐक्शन देखने को मिलेगा। अक्षय की अन्य फिल्मों की बात करें, तो आने वाले वक्त में वह 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे', 'लक्ष्मी बम' और पृथ्वीराज चौहान पर बन रही बायॉपिक में नजर आएंगे। इनमें से 'गुड न्यूज' इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WMQzHc
via IFTTT

Post Bottom Ad

Pages