और ने लगभग 1 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया। पिछली बार इन दोनों को करण जौहर के ऑफिस में दिवाली के मौके पर साथ देखा गया था। इस मौके पर इन दोनों ने ही बिना किसी झिझक के तस्वीरें खिंचवाई थीं। इसके बाद सारा और कार्तिक अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हो गए। हालांकि अब दोनों एक बार फिर साथ दिखाई देंगे क्योंकि अब इनकी आने वाली फिल्म '' का प्रमोशन शुरू होने जा रहा है। प्रॉडक्शन हाउस के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, 'फिल्म के मेकर्स इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को पूरे भारत के अलग-अलग शहरों में प्रमोट करना चाहते हैं। चूंकि ब्रेकअप के बाद भी सारा और कार्तिक के बीच कोई कड़वाहट नहीं है, इसलिए वे बेझिझक सारे शहरो में साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे।' बता दें कि चूंकि सारा और कार्तिक साथ में वक्त नहीं बिता पा रहे थे इसलिए दोनों ने अपनी राहें जुदा करने का फैसला लिया। हालांकि अभी दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हैं और उनके संबंध अच्छे हैं। 'आज कल' मॉर्डन समय की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग अपने रिलेशनशिप में अपने पुराने अफेयर्स से डरे हुए रहते हैं। यह फिल्म 2020 में वैलंटाइंस डे के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा सारा अली खान 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' रिलीज के लिए तैयार है और वह अपनी फिल्मों 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग में बिजी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OK8FG4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment