'नेपोटिजम पर सुशांत को जरिया मत बनाओ' - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 23 June 2020

'नेपोटिजम पर सुशांत को जरिया मत बनाओ'

पिछले 3 महीने के अंदर बॉलिवुड को इरफान, ऋषि कपूर और के निधन के तौर पर बड़े झटके लगे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर खास तौर पर उनके फैन्स ज्यादा दुखी हैं क्योंकि और ऋषि की मौत तो बीमारी के चलते हुई थी लेकिन सुशांत ने आत्महत्या की थी। सुशांत की आत्महत्या के बाद से लगातार बॉलिवुड में का मुद्दा उठ रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस के बीच इरफान के बेटे ने भी इस पर एक पोस्ट शेयर की है। सुशांत संग इरफान की तस्वीर की है शेयर बता दें कि इरफान ने भी फिल्म इंडस्ट्री से बाहर से आकर लंबे संघर्ष के बाद अपनी जगह बनाई थी और नेपोटिजम की बहस में लोग इरफान का उदाहरण भी देते रहे हैं। सुशांत को याद करते हुए इरफान के बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में उन्होंने इरफान और सुशांत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अभी तक हम लोग खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। हमने दो सबसे ईमानदार लोगों को खो दिया है और ईमानदारी ही आपके आध्यात्मिक सफर का जरिया होती है। इसलिए जैसे सुशांत गुजरे यह सब इतने झटके की तरह हमारे सामने आया। जाहिर सी बात है हमें किसी न किसी पर आरोप लगाने या जिम्मेदार ठहराने की आदत रही है जो अपने आप में बेहद फालतू बात है क्योंकि दूसरे पर दोषारोपण करके आपको असल शांति नहीं मिलेगी क्योंकि यह एक पल का झूठ होता है।' सुशांत के फैन्स को संदेश सुशांत के सभी फैन्स अपील करते हुए बाबिल ने लिखा, 'बदकिस्मती से जो कुछ हुआ है उसके लिए मैं आपसे अपील करता हूं कि किसी पर आरोप न लगाएं। मैं अपील करता हूं कि आप स्वीकार करें कि जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी हुई है जिसके लिए कुछ भी सफाई नहीं दी जा सकती। मैं कहना चाहता हूं कि कारणों की जांच करना बंद करें क्योंकि यह जाने वाले के नजदीकी लोगों के भीतर और निराशा लाएंगे। इसके बजाय हमें ऐसे ईमानदार लोगों के आगे बढ़ने की खुशी होनी चाहिए और चलिए हम अपने सफर के लिए किसी तरह इनसे प्रेरणा लेते हैं। चलिए अपने मन में इनकी याद के जरिए उम्मीद का एक दिया जलाएं।' 'नेपोटिजम के खिलाफ खड़े हों लेकिन...' बाबिल सुशांत के फैन्स के लिए आगे लिखते हैं, 'मैं कहना चाहता हूं कि जो सही है उसके लिए खड़े हों लेकिन इसमें सुशांत के निधन का इस्तेमाल न करें। अगर आप नेपोटिजम के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं तो ऐसा करें लेकिन सुशांत को इसके लिए कारण न बनाएं। सही के लिए बिना परवाह किए खड़े हों। (यह मेरी लड़ाई होनी चाहिए जिसके लिए मुझे मौका मिले)' बता दें कि जहां बॉलिवुड और हॉलिवुड में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान लंबे समय तक कैंसर से जूझते रहे। 29 अप्रैल 2020 को उनका मुंबई में निधन हो गया। वहीं सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इरफान और सुशांत दोनों ही ऐक्टर्स के जाने से फैन्स आज तक सोशल मीडिया पर अपना दुख जता रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ew0uZL
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages