बॉलिवुड ऐक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी आत्महत्या से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल जरूर आ गया है। सुशांत की आत्महत्या के बाद एक बड़े वर्ग ने यह आरोप लगाया था कि बॉलिवुड के कुछ बड़े ऐक्टर्स और प्रड्यूसर्स ने खेमेबाजी की। इससे सुशांत डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत की मौत की जांच का जिम्मा मुंबई पुलिस को सौंप दिया जिसमें कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं। जांच के दायरे में है का कॉन्ट्रैक्ट मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में सुशांत के यशराज फिल्म्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट को खंगाल रही है। जांच की सख्ती इस बात से समझी जा सकती है कि पुलिस ने यशराज से कहा है कि वे तुरंत सुशांत के साथ पूर्व में हुए अग्रीमेंट की कॉपी पेश करें। सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड से हुई लंबी पूछताछ में पुलिस ने इस ऐंगल के बारे में भी बात की है। रिया से 11 घंटे पूछताछ हुई है और एक न्यूज रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने बताया है कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। सूत्रों की मानें तो रिया ने यह भी कहा कि सुशांत ने रिया से भी कहा था कि वह यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर लें। यशराज प्रॉडक्शंस के लोगों से हो सकती है पूछताछ हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को सूत्रों ने बताया कि यशराज ने सुशांत के साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन बाद में यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। सुशांत ने यशराज के साथ केवल एक फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'इस कॉन्ट्रैक्ट से हमें पता चलेगा कि आखिर यशराज फिल्म्स और सुशांत के बीच में क्या अनबन हुई थी। अगर कुछ भी शक के घेरे में आता है तो यशराज के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।' कंगना ने भी आदित्य चोपड़ा पर लगाए हैं आरोप सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को प्लैन्ड मर्डर बता चुकीं कंगना रनौत ने भी हालिया इंटरव्यू में आदित्य चोपड़ा पर कुछ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि सुशांत के आदित्य चोपड़ा के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। जब मैंने सुल्तान में काम करने से मना कर दिया था तो उन्होंने मुझे भी धमकाया था कि वह मेरे साथ कभी काम नहीं करेंगे। इसके बाद से ही हमारी इंडस्ट्री मेरे खिलाफ एकजुट हो गई। मुझे याद है कि कई बार मैं खुद को बेहद अकेला महसूस करती थी और सोचती थी कि मेरा क्या होगा... आखिर इन सुविधासंपन्न लोगों के पास इतनी ताकत क्यों है कि कि ये कह सकें कि किसी के साथ कभी काम नहीं करेंगे? यह आपकी इच्छा है कि आप किसी के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं लेकिन जब यह बात चिल्ला-चिल्लाकर दुनिया को बताई जाती है और गुटबंदी की जाती तब ऐसी परिस्थितयां पैदा होती हैं जैसी सुशांत के साथ हुईं। इन सुविधासंपन्न लोगों से सवाल किए जाने चाहिए। इनके हाथ खून से रंगे हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए और मैं ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हूं क्योंकि अब बहुत हो चुका।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30YeyY0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment