एक खास ऐक्टर को मिलीं सुशांत की फिल्में? - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday 20 June 2020

एक खास ऐक्टर को मिलीं सुशांत की फिल्में?

बॉलिवुड के उभरते हुए और टैलंटेड ऐक्टर की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस हर उस संभव ऐंगल की जांच कर रही है जिसमें प्रफेशनल राइवलरी का मामला बनता हो। मुंबई पुलिस इस मामले की तह तक जाना चाहती है और इसके लिए 3 अलग टीमें बनाई गई हैं। जैसे-जैसे यह जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक दिन पहले ही नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने आपको बताया था कि किन आधार पर पुलिस रिया चक्रवर्ती से दोबारा पूछताछ कर सकती है। अब सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच में कुछ और ऐंगल भी सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सलमान खान, शेखर कपूर, आदित्य चोपड़ा, कंगना रनौत, मुकेश भट्ट और से मुंबई पुलिस पूछताछ कर सकती है। इस दौरान अगर किसी की बातचीत में किसी और शख्स का नाम सामने आएगा तो उससे भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद बॉलिवुड के कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: 3 पुलिस टीम कर रही हैं जांच टीवी चैनल 'आजतक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में पुलिस 3 टीमें बनाकर जांच कर रही है। पुलिस की पहली टीम के जांच के तार अब बॉलिवुड के एक ऐक्टर से जुड़ रहे हैं। दरअसल पुलिस अपनी जांच में बॉलिवुड में नेपोटिजम का ऐंगल खंगाल रही है और जानना चाहती है कि जो फिल्में सुशांत को मिलने वाली थीं, आखिर उनसे क्यों छीन ली गईं और एक खास ऐक्टर को ही क्यों मिलीं? दूसरी टीम सुशांत के दोस्तों, रिश्तेदारों और उनसे काम कर रहे लोगों से बात करके सूइसाइड के कारणों की जांच करेगी। इसके अलावा पुलिस की एक तीसरी टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर सुशांत के डिप्रेशन के क्या कारण थे जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। यशराज फिल्म्स से सुशांत के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मिली पुलिस की जांच में अब तक 13 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब खबर है कि पुलिस आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर और मुकेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुला सकती है। 'काई पो छे' से डेब्यू करने के बाद एक प्रॉडक्शन हाउस ने सुशांत से 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था। उस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सुशांत की पहली फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' रिलीज हुई थी। इसके बाद सुशांत को कई और फिल्में ऑफर हुईं लेकिन उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट के कारण उन फिल्मों में कास्ट नहीं किया गया। दूसरी तरफ एक अन्य ऐक्टर भी उसी प्रॉडक्शन हाउस के कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ थे लेकिन उसे दूसरे प्रॉडक्शंस की फिल्में करने की इजाजत दे दी गई। सुशांत को मिली थीं ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में? सूत्रों की मानें तो संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'रामलीला' में सुशांत को लेना चाहते थे लेकिन दूसरे प्रॉडक्शन हाउस के कॉन्ट्रैक्ट के कारण उनसे यह फिल्म छीन ली गई। इसी तरह 'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी सुशांत ही भंसाली की पहली पसंद थे। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक वाणी कपूर के साथ 'बेफिक्रे' सुशांत की फिल्म थी लेकिन उन्हें नहीं मिली क्योंकि सुशांत ने परेशान होकर उस प्रॉडक्शन हाउस से नाता तोड़ लिया था। पुलिस की जांच में गौरतलब बात ये है कि ये सारी फिल्में सुशांत के बाद एक खास ऐक्टर को ही मिलीं और ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। जांच का ऐंगल ये भी है कि जब उस ऐक्टर का भी प्रॉडक्शन हाउस के साथ कॉन्ट्रैक्ट था तो उसे दूसरे प्रॉडक्शन हाउस की फिल्में करने की इजाजत मिली लेकिन सुशांत को नहीं। जाहिर सी बात है कि अगर ये फिल्में सुशांत ने की होतीं तो आज सुशांत बॉलिवुड के गिनती के सुपरस्टार्स में से एक होते। परेशान होकर सुशांत ने साइन की थी 'पीके' पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के हाथ से बड़ी फिल्में निकलती जा रही थीं लेकिन वह प्रॉडक्शन हाउस उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज नहीं कर रहा था। इसके बाद तंग आकर सुशांत ने राजकुमार हिरानी की 'पीके' साइन कर ली और उन्होंने अपने पिछले कॉन्ट्रैक्ट की चिंता नहीं की। माना जाता है कि उस बड़े प्रॉडक्शन हाउस से सुशांत का मनमुटाव यहीं से शुरू हु्आ। हालांकि इसके बाद उस प्रॉडक्शन हाउस के साथ 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' फिल्म भी की जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इसके बाद मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर अपनी फिल्म 'पानी' सुशांत के साथ बना रहे थे लेकिन इसी प्रॉडक्शन हाउस ने इस फिल्म को बनाने से इनकार कर दिया और फिल्म नहीं बनी। शेखर कपूर ने खुद भी बताया है कि सुशांत ने इसके लिए कितनी मेहनत की थी और इस फिल्म के बंद होने के बाद वह रो तक पड़े थे। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए सुशांत ने सब कुछ छोड़कर 11 महीने तक लगातार मेहनत की थी। थिअटर्स में रिलीज नहीं की गई सुशांत की फिल्म इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म 'ड्राइव' साइन की। इस फिल्म को बड़े पर्दे के बजाय ऑनलाइन रिलीज किया गया। बताया जाता है कि उस समय तर्क यह दिया गया कि फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिल रहे हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। पुलिस के गले यह बात नहीं उतर रही है कि इतने बड़े प्रॉडक्शन हाउस को आखिर डिस्ट्रीब्यूटर्स क्यों नहीं मिल रहे थे। हालांकि सुशांत की आखिर में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' थिअटर्स में रिलीज भी हुई और अच्छी चली। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि आखिर जब एक 'खास' प्रॉडक्शन हाउस का कॉन्ट्रैक्ट अन्य ऐक्टर्स के साथ भी था तो उन्हें बाहर की फिल्में क्यों करने दी गईं और सुशांत से कुछ बड़ी फिल्में क्यों छीनी गईं?


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NjXgMQ
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages