बॉलिवुड ऐक्टर की आत्महत्या के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच बवाल मच गया है। फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और फैन्स के बड़े वर्ग का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को बॉलिवुड में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा। इसी कारण शायद वह डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा लिया। सुशांत की मौत के मामले पुलिस अभी जांच कर रही है। इस बीच पिछले दिनों बॉलिवुड के कई बड़े ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर पर सुशांत सिंह राजपूत से भेदभाव करने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगा है। इन लोगों में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, दिनेश विजान जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में इन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है। इन लोगों का नाम आने के बाद सुशांत के फैन्स काफी नाराज हैं और उन्हें गुस्से में के ब्रैंड के स्टोर में घुसकर तोड़-फोड़ की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पटना की है जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ लोग बीइंग ह्यूमन के आउटलेट के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद भीड़ में से कुछ लोगों ने दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए सलमान खान के कुछ पोस्टर्स भी फाड़ दिए। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्हें 7 फिल्मों से निकाल दिया गया था और बॉलिवुड का एक बड़ा वर्ग उनके साथ भेदभाव कर रहा था। आरोपों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से करने के आदेश दिए। जांच में सुशांत की मौत के पीछे प्रफेशनल राइवलरी की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। अब तक इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NdoCo8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment