सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आम लोगों के साथ-साथ तमाम बॉलिवुड सिलेब्स भी दुखी हैं। अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन पहले ऐक्टर्स में से एक थे जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था लेकिन क्या आपको पता है कि जिस फिल्म से सुशांत को सबसे ज्यादा पहचान मिली, उसे खुद अक्षय कुमार करना चाहते थे? दरअसल, सुशांत के लिए फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' टर्निंग पॉइंट रही। इस फिल्म में धोनी के किरदार को सुशांत ने ऐसे जिया कि हर कोई उनका फैन हो गया। हालांकि, इस रोल को अक्षय कुमार निभाना चाहते थे लेकिन डायरेक्टर नीरज पांडे ने उन्हें मना कर दिया। अक्षय से नीरज ने कहा कि वह कैरक्टर की तरह नहीं दिखते हैं। इस बात खुलासा खुद अक्षय ने एक इंटरव्यू में किया था। अक्षय को कास्ट करना नहीं था पॉसिबल जब बाद में इस बारे में नीरज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने क्यों अपने फेवरिट स्टार अक्षय को कास्ट नहीं किया। नीरज ने कहा, 'ऐसा पॉसिबल नहीं था कि अक्षय इस फिल्म में 16-17 साल के टीनऐजर यानी धोनी के यंग वर्जन का रोल करें। यही वजह थी कि मैंने उन्हें विनम्रतापूर्वक मना कर दिया और फिल्म में नहीं कास्ट किया।' सुशांत ने फील्ड पर बहाया पसीना नीरज ने इंटरव्यू में बताया था, 'धोनी की बायॉपिक के लिए सुशांत ने फील्ड पर काफी पसीना बहाया। धोनी के हाव-भाव, चलने और खेलने के अंदाज को खुद में ढाल लिया। पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने सुशांत को खास ट्रेनिंग दी थी।' जब शूट के दौरान सुशांत की मांसपेशियों में आया खिंचाव वहीं, फिल्म के को-प्रड्यूसर अरुण पांडे ने बताया, 'जब सुशांत को इस रोल के लिए मेहनत करते हुए देखा गया तो हर कोई हैरान हो गया। माही और सुशांत में जरा सा भी फर्क पर्दे पर न दिखे, इसलिए मैं उससे छोटी-छोटी बातें पूछा करता था। एक बार हेलिकॉप्टर शॉट के दौरान उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमें लगा था कि यह आराम करेगा लेकिन फिर भी जुटा रहा। सुशांत नहीं चाहता था कि उसकी वजह से फिल्म में देरी हो।' नीरज पांडे ने मनोज बाजपेई से की तारीफ यही नहीं, फिल्ममेकर शेखर कपूर और ऐक्टर मनोज बाजपेई ने अपने इंस्टा लाइव चैट के दौरान भी सुशांत की मेहनत का जिक्र किया था। सुशांत के साथ शेखर फिल्म 'पानी' बनाना चाहते थे लेकिन यह प्रॉजेक्ट पूरा नहीं हो सका। वहीं, मनोज ने सुशांत के साथ फिल्म 'सोनचिड़िया' में स्क्रीनस्पेस शेयर किया था। नीरज पांडे ने मनोज को भी बताया था कि सुशांत बहुत मेहनती है। उसने सिर्फ फिल्म 'धोनी' नहीं की बल्कि क्रिकेटर के व्यक्तित्व की तरह खुद को ढाल लिया था। इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय बात करें अक्षय की तो वह नीरज पांडे के साथ 'स्पेशल 26', 'बेबी' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय आने वाले समय में 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'इक्का', 'पृथ्वीराज' और 'बेलबॉटम' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Nkx9Wk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment