सुशांत की मौत पर ट्रोल करने वालों पर बरसीं कृति - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 June 2020

सुशांत की मौत पर ट्रोल करने वालों पर बरसीं कृति

की मौत पर एक दिन पहले ही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद दिल को छू लेने वाला मेसेज लिखा था। अब एक दिन बात कृति ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने उन सारे ट्रोल्स की खबर ली है जो लगातार उन्हें मेसेज करके यह कह रहे थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा है। कृति ने लिखा, 'यह बड़ी अजीब बात है जब आप चले जाते हैं तो ट्रोलिंग और गॉसिप करना दुनिया में अचानक अच्छा बन जाता है। सोशल मीडिया एक फेक और सबसे ज्यादा जहरीली जगह है... और अगर आपने RIP नहीं लिखा या कुछ पब्लिकली पोस्ट नहीं किया तो समझा जाएगा कि आपको दुख नहीं है जबकि वास्तव में वही लोग सबसे ज्यादा दुख मना रहे होते हैं। ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया ही एक 'असल' दुनिया बन गई है.... और असल दुनिया 'फेक' बन चुकी है।' कृति ने मीडिया के ऊपर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'कुछ मीडिया के लोग अपना उद्देश्य और संवेदनशीलता भूल गए हैं...ऐसे समय पर वे आपसे लाइव आने को बयान देने को कह रहे हैं। मतलब सच में??? कार की खिड़की पर हाथ मारकर कह रहे हैं- मैडम शीशा नीचे करो ना ताकि वे किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे व्यक्ति की साफ तस्वीर ले सकें। अंतिम संस्कार एक बेहद निजी मसला होता है। कृपया मानवता को अपने प्रफेशन से ऊपर रखिए। मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि या तो ऐसी जगह पर वे आया न करें या कम से कम कुछ मर्यादा और दूरी बनाकर रखें। यह मत भूलिए, ग्लैमर के पीछे हम लो भी सामान्य व्यक्ति हैं जिनकी आपकी तरह ही कुछ भावनाएं होती हैं।' कृति ने यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने पत्रकारिता के लिए कुछ नियमों की भी मांग उठा दी। उन्होंने लिखा, 'पत्रकारिता के लिए कुछ नियम होने चाहिए। किसी को यह बताना चाहिए कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं है। क्या चीज पत्रकारिता के दायरे में आती है और क्या चीज 'इससे आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए' और 'जियो और जीने दो' के दायरे में आती है। बिना किसी आधार के कुछ भी लिखा गया गैरकानूनी होना चाहिए और इसे मानसिक उत्पीड़न की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। इसलिए या तो कोई सबूत हो और या इतनी हिम्मत हो कि किसी के बारे में कोई कुछ लिख सके वरना बिल्कुल न लिखे। आपको नहीं पता कि जिसे आप जर्नलिजम कहते हैं उससे किसी के दिमाग, परिवार और जिंदगी पर कितना बुरा असर पड़ता है। छोटी मोटी जीत ज्यादातर सही नहीं होती...' ट्रोलर्स पर नाराजगी जताते हुए कृति ने लिखा, 'आरोप लगाने का खेल कभी खत्म नहीं होता। किसी के भी बारे में बुरी बातें लिखना बंद कीजिए। किसी के बारे में गॉसिप करना... आप किसी के बार में सबकुछ जानते हैं ये सोचना या आपका विचार ही सच है, ऐसा मनना बंद कीजिए...हर आदमी एक लड़ाई लड़ रहा है और आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इसलिए अगर कुछ भी नेगेटिव बात, ट्रोलिंग या आलोचना आपके मुंह से निकलती है तो उससे पता चलता है कि आप क्या हैं न कि जिसके बारे में आप कह रहे हैं.. ज्यादातर इनको इग्नोर कर दिया जाता है या इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन कहीं न कहीं यह हमारे अवचेतन मन को किसी अन्य से ज्यादा प्रभावित करता है।' कृति आगे शायद डिप्रेशन के बारे में बात कर रही हैं जो सुशांत उनसे शेयर नहीं कर सके, वह आगे लिखती हैं, 'हमें ऐसी लाइनें कहनी बंद कर देनी चाहिए जैसे- लड़के नहीं रोते, ऐसे नहीं रोते, रोना बंद करों मजबूत बनो।... रोना कमजोरी की निशानी नहीं है....इसलिए जरूरत पड़ने पर खुलकर रोना चाहिए और चिल्लाना चाहिए। आप क्या महसूस रहे इस बारे में बात कीजिए, अगर अच्छा नहीं लग रहा है तो ठीक है लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति बात करें जो शायद आपको समझता हो। खुद को नॉर्मल होने के लिए वक्त लें... अपने परिवार और ऐसे लोगों को साथ लें जो आपकी चिंता करते हों... कभी उन्हें जाने न दें... वे ही ताकत हैं और कुछ भी हो आपके साथ डटे रहेंगे...इसलिए उन्हें अपने आसपास रखें। कोई भी इतना मजबूत नहीं होता जो जिंदगी से अकेला लड़ सके।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन ने फिल्म 'राब्ता' में साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान इन दोनों के कथित अफेयर के भी चर्चे थे हालांकि कभी दोनों ने ही इसे स्वीकार नहीं किया था। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, जैकी भगनानी, पूजा चोपड़ा जैसे सितारों के अलावा कृति सैनन भी सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ddHcH8
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages