ऐक्टर की आत्महत्या के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और नेपोटिजम की बहस तेज हो गई है। कई लोगों और फैन्स का आरोप है कि सुशांत के साथ बॉलिवुड में इतना भेदभाव किया गया कि वह डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। हालांकि तेजी उभरते ऐक्टर ऐसा नहीं मानते हैं और उनका कहना की सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलिवुड को मानना गलत है। 'इंडस्ट्री को हर व्यक्ति का ख्याल रखना चाहिए' फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले जितेंद्र ने एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत की मौत बेहद दुखद और शॉकिंग है लेकिन समस्याएं सभी जगह पर हैं। हर इंडस्ट्री में कुछ न कुछ परेशानिया होती हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री काफी खुली हुई है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को हर एक व्यक्ति का ख्याल रखना चाहिए और उसके मुश्किल वक्त में हौसलाअफजाई करनी चाहिए। 'फिजिकल के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी'जितेंद्र ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए फिजिकल हेल्थ के साथ ही मेंटल हेल्थ भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए जरूरी है कि तनाव के दौर में हमेशा अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहना चाहिए। इसके लिए केवल किसी खास व्यक्ति या पूरी इंडस्ट्री को दोष दिया जाना गलत है। डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सिलेब्स सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में यह बात सामने आई है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसके बाद से ही दीपिका पादुकोण और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे लगातार सोशल मीडिया पर लोगों को डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के लिए जागरूक कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण खुद डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हैं और लंबे समय से इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Cv1KhN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment